Best Day To Cut Nails : सप्‍ताह के इस दिन नाखून काटने से होती है धन प्राप्ति, पैसों की तंगी से हमेशा के लिए मिल जाती है निजात, इन बातों का रखें ध्यान...

Best Day To Cut Nails: By cutting nails on this day of the week, you get money, you get rid of money crunch forever, keep these things in mind... Best Day To Cut Nails : सप्‍ताह के इस दिन नाखून काटने से होती है धन प्राप्ति, पैसों की तंगी से हमेशा के लिए मिल जाती है निजात, इन बातों का रखें ध्यान...

Best Day To Cut Nails : सप्‍ताह के इस दिन नाखून काटने से होती है धन प्राप्ति, पैसों की तंगी से हमेशा के लिए मिल जाती है निजात, इन बातों का रखें ध्यान...
Best Day To Cut Nails : सप्‍ताह के इस दिन नाखून काटने से होती है धन प्राप्ति, पैसों की तंगी से हमेशा के लिए मिल जाती है निजात, इन बातों का रखें ध्यान...

Best Day To Cut Nails :

 

नया भारत डेस्क : कई बार बड़े-बुजुर्ग हमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भी नाखून काटने से मना करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन दिनों नाखून क्यों नहीं काटने चाहिए? ज्योतिष शास्त्र में नाखून काटने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. कहते हैं कि शाम के समय नाखून नहीं काटने चाहिए इससे मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं और घर में दरिद्रता आती है. वहीं ज्योतिष शास्त्रों में सप्‍ताह के हर दिन नाखून काटने के व्यक्ति पर अलग-अलग असर होते हैं. जानिए किस दिन नाखून काटना शुभ और किस दिन अशुभ माना जाता है. (Best Day To Cut Nails)

इस दिन नाखून काटना होता है शुभ

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्ताह का हर किसी न किसी ग्रह का कारक होता है. शास्त्रों गुरुवार, शनिवार और मंगलवार के दिन नाखून काटने की मनाही होती है. इस दिन नाखून काटने से मंगल, गुरु और शनि ग्रह अशुभ प्रभाव पड़ता है.
  • शास्त्रों में शाम और रात के समय भी नाखून काटने की मनाही है. कहते हैं सूर्यास्त के बाद या रात के समय नाखून काटने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और उस घर में हमेशा पैसों से जुड़ी परेशानी होती रहती है.
  • शास्त्रों के अनुसार सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार के दिन नाखून काटना अच्छा माना जाता है. सोमवार के दिन नाखून काटने से तमोगुण में कमी आती है. बुधवार के दिन नाखून काटने से करियर में उन्नति मिलती है. शुक्रवार को नाखून काटने ले धन-लाभ होता है.
  • वहीं रविवार को नाखऊन काटना भी शुभ माना जाता है. इस दिन नाखून काटने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.

इसका भी रखें ध्यान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाखून और बाल का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है. कहते हैं जो व्यक्ति नाखून और बाल साफ नहीं रखता उससे शनि नाराज हो जाते हैं और खूब पीड़ा देते हैं. ऐसे व्यक्ति को जीवन में गरीबी तक झेलनी पड़ जाती है. (Best Day To Cut Nails)