CG ब्रेकिंग: B.ED और D.L.ED समेत इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की घोषणा, पंजीयन एवं ऑनलाईन विकल्प फार्म इतने से इतने तारीख तक....

बी.एड., डी.एल.एड., बी.ए.बी.एड. एवं बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की घोषणा पंजीयन एवं ऑनलाईन विकल्प फार्म 05 से 11 सितम्बर तक B.Ed., D.El.Ed., B.A.B.Ed. And B.Sc.B.Ed. Announcement of online allotment program 2024 for admission to courses Registration and online option form from 05 to 11 September

CG ब्रेकिंग: B.ED और D.L.ED समेत इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की घोषणा, पंजीयन एवं ऑनलाईन विकल्प फार्म इतने से इतने तारीख तक....
CG ब्रेकिंग: B.ED और D.L.ED समेत इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की घोषणा, पंजीयन एवं ऑनलाईन विकल्प फार्म इतने से इतने तारीख तक....

B.Ed., D.El.Ed., B.A.B.Ed. And B.Sc.B.Ed. Announcement of online allotment program 2024 for admission to courses

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय और निजी शिक्षा महाविद्यालयों में द्विवर्षीय बी.एड., डी.एल.एड., चार वर्षीय बी.ए.बी.एड., और बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी जो प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड., या प्री टेस्ट 2024 में सम्मिलित हुए हैं, वे 5 सितंबर 2024 से 11 सितंबर 2024 तक चिप्स के आधिकारिक वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर विकल्प फार्म ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

विस्तृत जानकारी के लिए एससीईआरटी रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.cg.gov.in पर देखा जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के दिशानिर्देशों और माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अधीन होगी।

अभ्यर्थी अपनी दावा आपत्ति और पत्र व्यवहार ईमेल के माध्यम से E-mail [email protected] पर भेज सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए हेल्पडेस्क नंबर 7470470609 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।