बस्तर का बेटा पहुंचा जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम नियानार के लोहारा पारा ,जनचौपाल लगा ग्रामीणों का जाना दुख - दर्द

बस्तर का बेटा पहुंचा जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम नियानार के लोहारा पारा ,जनचौपाल लगा ग्रामीणों का जाना दुख - दर्द
बस्तर का बेटा पहुंचा जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम नियानार के लोहारा पारा ,जनचौपाल लगा ग्रामीणों का जाना दुख - दर्द

बस्तर का बेटा पहुंचा जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम नियानार के लोहारा पारा ,जनचौपाल लगा ग्रामीणों का जाना दुख - दर्द


अपने अधिकारों को लेकर हमें मिलकर लड़ना होगा--नवनीत

जगदलपुर । लगातार जन चौपाल लगाकर बस्तर मिशन जागरूकता के साथ लोगों की समस्याओं के हल को लेकर जमीनी स्तर पर लड़के दिख रहे बस्तर के बेटा के नाम से विख्यात मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद  जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के  नियानार पहुंचे,  जहां उन्होंने जन चौपाल लगाकर लोगों का हालचाल जाना ।


नियायनार के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को जनता कांग्रेस के समक्ष रखी नवनीत ने उन्हें गंभीरता से सुना यथासंभव संयुक्त संघर्ष से समस्याओं के हल करने की बात कहीं उन्होंने कहा कि अब हमें मिलकर लड़ना होगा बस्तर का सर्वांगीण विकास होकर रहेगा श्रेष्ठ बस्तर का निर्माण हम सब मिलकर कर सकते हैं उन्होंने कहा क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय जिमेदार अधिकारियों के झूठे वादों की पोल खुल रही शहर से लगे ग्रामों के भ्रमण में तो वही,जिमेदारो के द्वारा अपने  संवैधानिक कर्तव्यों में बरती गई लापरवाही से जगदलपुर ग्रामीण की जनता त्रस्त है,वास्तविक विकास और मौलिक अधिकारों से आज भी अधिकांश ग्राम वंचित है ।

इस अवसर पर पीतम नाग,रामू नाग,चेतन बघेल,ओम मरकाम,धन सींग बघेल एवं बहुतायत संख्या में ग्रामीण  उपस्थित थे।