बस्तर सांसद दीपक बैज मिले शहीद धनीराम यादव के परिजनों से किया शोक प्रकट

बस्तर सांसद दीपक बैज मिले शहीद धनीराम यादव के परिजनों से किया शोक प्रकट
बस्तर सांसद दीपक बैज मिले शहीद धनीराम यादव के परिजनों से किया शोक प्रकट

बस्तर सांसद दीपक बैज मिले शहीद धनीराम यादव के परिजनों से किया शोक प्रकट

दंतेवाड़ा (गीदम)। ज्ञात हो कि हाल ही में दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए आई ई डी ब्लास्ट में हमारे 10 डीआरजी और वाहन चालक शहीद हुए। शहीद वाहन चालक स्व.धनीराम यादव के परिजनों से आज सांसद बैज ने भेटकर शोक संवेदना प्रकट की तथा छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित किया।

इस दौरान मौजूद विधायक दंतेवाड़ा देवती महेंद्र कर्मा जी,मदरसा बोर्ड सदस्य शकील रिजवी,सांसद प्रतिनिधि प्रवीण राणा जी,विमल सलाम जी उपस्थित रहे।