बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे संयुक्त मिलकर जनपद पंचायत बकावंड को शीघ्र आंदोलन घेराव किया जाएगा




जगदलपुर / बकावंड। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे युवा जिला अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूरे बस्तर जिला में समस्या के लिए जनता जूझ रही है और जनपद पंचायत बकावंड में जनता भटक रही है समस्या के लिए और मुख्यालय अधिकारी व्यस्त रह रहे हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि व मुख्यालय अधिकारी मिलकर ठेकेदारियों में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
ब्लॉक की समस्या कि समाधान स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी ध्यान में ना लेते हुए आज भी मजदूर की भुगतान, प्रधानमंत्री आवास, स्वस्थ भारत मिशन शौचालय ना मिलना पेंशन, महिला समूह की योजना लाभ ना मिलना।
ब्लॉक स्तरीय में शिक्षा ना मिलना स्वास्थ्य ना मिलना,राशन कार्ड में परिवार संख्या22,23 लोग नाम कटवाने के लिए जनपद पंचायत बकावंड चक्कर काटना पड़ रहा है की 15 से 20 पंचायत वाले की समस्या हर रोज मुख्यालय में पहुंचे रहे हैं।
जनपद के अधिकारी जगदलपुर कलेक्ट्रेट व जिला पंचायत भेजते रहते हैं दिनों दिन छोटी से छोटी समस्या लगातार बकावंड मुख्यालय में बढ़ते जा रहा है।
इसी तरह स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी ध्यान न देने पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे संयुक्त मिलकर जनपद पंचायत बकावंड को शीघ्र आंदोलन घेराव किया जाएगा।