Bank Loan Recovery: बड़ी खबर ! अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो न हों परेशान, ऋण ना चुकाने पर नही कर सकते बैंक अधिकारी जोर जबरदस्ती, जानिए अपने अधिकार...

Bank Loan Recovery: Big News! If you are not able to repay the loan then don't worry, bank officials can't force it if you don't repay the loan, know your rights... Bank Loan Recovery : बड़ी खबर ! अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो न हों परेशान, ऋण ना चुकाने पर नही कर सकते बैंक अधिकारी जोर जबरदस्ती, जानिए अपने अधिकार...

Bank Loan Recovery: बड़ी खबर ! अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो न हों परेशान, ऋण ना चुकाने पर नही कर सकते बैंक अधिकारी जोर जबरदस्ती, जानिए अपने अधिकार...
Bank Loan Recovery: बड़ी खबर ! अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो न हों परेशान, ऋण ना चुकाने पर नही कर सकते बैंक अधिकारी जोर जबरदस्ती, जानिए अपने अधिकार...

Bank Loan Recovery Rule :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बकाया कर्ज की वसूली करने वाले एजेंटों के लिए नए निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे सुबह आठ बजे के पहले और शाम सात बजे के बाद कर्जदारों को कॉल नहीं कर सकते हैं. RBI ने इस आशय की एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि बैंक, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां (एनबीएफसी) और संपत्ति पुनर्गठन कंपनियां (एआरसी) यह सुनिश्चित करें कि कर्ज वसूली संबंधी उसके निर्देशों का ठीक से पालन किया जाए. आरबीआई ने कहा, ‘सलाह दी जाती है कि विनियमित इकाइयां सख्ती से यह सुनिश्चित करेंगी कि वे या उनके एजेंट बकाया कर्जों की वसूली के दौरान कर्जदारों को किसी भी तरह से प्रताड़ित या उकसाने से परहेज करें’. (Bank Loan Recovery)

अगर कोई बैंक ग्राहकों को लोन के पैसे न चुकाने की स्थिति में डराता-धमकाता है, तो इसकी शिकायत ग्राहक पुलिस से करके खुद के लिए पेनल्टी भी मांग सकता है. अगर आपने बैंक से लोन से किसी प्रकार का लोन लिया है और आप उसे नहीं चुका पा रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि लोन न चुकाने पर अब बैंक भी आपको परेशान नहीं कर सकता है. क्योंकि आपके पास भी कुछ अधिकार होते हैं. जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए. (Bank Loan Recovery)

अगर आप अपने अधिकारों को नहीं जानते हैं तो आपको यहां पर बैंक संबंधी सभी अधिकारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसके बाद आपको कोई बैंक कर्मी भी परेशान नहीं कर सकता है. बता दें कि अक्सर लोग अपनी बड़ी जरूरतों जैसे कार खरीदने (Car Loan), बच्चों की पढ़ाई (Education Loan) और शादी, बिजनेस बढ़ाने (Business Loan) और घर खरीदने के काम (Home Loan) के लिए बैंक से लोन लेते हैं. आजकल बैंक भी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स पेश करते रहते हैं. अगर कोई बैंक ग्राहकों को लोन के पैसे न चुकाने की स्थिति में डराता-धमकाता है, तो इसकी शिकायत ग्राहक पुलिस से करके खुद के लिए पेनल्टी भी मांग सकता है. (Bank Loan Recovery)

इस स्थिति में कर सकते हैं शिकायत :

बैंकों को लोन के रूप में दिए हुए पैसे वसूलने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ आरबीआई के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा. बैंक का ऑफिसर या रिकवरी एजेंट डिफॉल्टर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम सात बजे के बीच में ही कॉल कर सकता है. इसके साथ ही उसके घर जाने का वक्त भी 7 बजे सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक का ही है. अगर इसके समय के अलावा आपके घर पर बैंक का कोई प्रतिनिधि आता है तो आप इसकी शिकायत कॉल करके दर्ज करवा सकते हैं. (Bank Loan Recovery)

किसी को भी नहीं है बदसलूकी करने का अधिकार :

अगर कोई ग्राहक अगले 90 दिनों के अंदर किस्त के पैसे जमा नहीं करता है तो उसे बैंक नोटिस जारी करता है. इसके बाद फिर 60 दिन का वक्त मिलता है पैसे जमा करने के लिए. इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति पैसे जमा नहीं करता है तो बैंक उसकी गिरवी रखी संपत्ती यानी घर, कार बेचकर अपने पैसे को वसूल सकती है. अगर आपने बैंक से लोन लिया है और आप उसे चुकाने में विफल हैं तो बैंक आपको इसकी रिकवरी के लिए संपर्क कर सकता है, लेकिन किसी भी ग्राहक से बदसलूकी करने का अधिकार किसी भी बैंक अधिकारी या रिकवरी एजेंट को नहीं हैं. अगर कोई आपको मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है तो आप इसकी शिकायत बैंक से कर सकते हैं. (Bank Loan Recovery)