Bank FD Rates : आपने भी करा रखी है FD! तो जान लीजिये कितने समय में डबल हो जायेगा आपका पैसा? यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन..

Bank FD Rates: You have also got FD done! So know in how much time your money will double? Understand the complete calculation here.. Bank FD Rates : आपने भी करा रखी है FD! तो जान लीजिये कितने समय में डबल हो जायेगा आपका पैसा? यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन..

Bank FD Rates : आपने भी करा रखी है FD! तो जान लीजिये कितने समय में डबल हो जायेगा आपका पैसा? यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन..
Bank FD Rates : आपने भी करा रखी है FD! तो जान लीजिये कितने समय में डबल हो जायेगा आपका पैसा? यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन..

Bank FD Rates :

 

नया भारत डेस्क : बैंक फिक्सड डिपॉजिट (FD) लंबे समय से निवेशकों के लिए एक पसंदीदा विकल्प रहा है. खासकर उन लोगों के लिए जो अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं. बैंकिंग इंडस्ट्रीं उद्योग में बैंक एफडी को फिक्सड डिपॉजिट के रूप में जाना जाता है क्योंकि उनका एक तय पीरियड होता है जो सात दिनों से लेकर दस साल तक हो सकता है. (Bank FD Rates)

कितने समय में डबल हो जाता है पैसा

मौजूदा समय में ज्यादातर बैंक सालाना 8.50 फीसदी तक अधिकतम ब्याज दर पर आपको एफडी की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. यह ब्याज दर पब्लिक सेक्टर के बैंकों की तुलना में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में थोड़ी ज्यादा होती है. ज्यादातर बैंकों की वर्तमान में एफडी पर ब्याज की दर के हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो करीब 9 से 11 साल की अवधि में पैसा डबल हो जाता है. (Bank FD Rates)

ऐसे पता लगाएं आपका पैसा कब होगा डबल

अगर आपने किसी बैंक में एफडी करवा रखी है या करवाने का प्लान कर रहे हैं तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका निवेश कितने समय बाद डबल हो जाएगा. इसके लिए आपको एक आसान कैलकुलेशन लगाना है. इसके लिए आपको संबंधित बैंक की एफडी पर ब्याज दर पता होना जरूरी है. इसे अप्‍लाई करने के लिए आपको उस ब्‍याज दर से 72 को डिवाइड करना होगा. इससे आपको पता चल जाता है कि आपके पैसे कितने समय में डबल होंगे. (Bank FD Rates)

उदाहरण से समझें कैलकुलेशन

अगर हम देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में एफडी की बात करें तो इसमें आपको 2 साल से ज्‍यादा और 3 साल से कम की एफडी के लिए 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. वहीं 3 साल से ज्‍यादा की एफडी करवाने पर 6.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. इस ब्याज दर को अगर हम 72 फॉर्मूला से कैलकुलेट करते हैं तो 72/6.5 = 11.07 यानी करीब 11 साल में आपकी रकम डबल हो जाएगी. इसी तरह आप बाकी बैंकों की ब्याज दर से 72 को डिवाइड करके आसानी से पैसों के डबल होने की अवधि पता कर सकते हैं. (Bank FD Rates)