Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी की Fronx अप्रैल 2023 में होगी लांच, बुकिंग शुरू, इस वजह से बढ़ रहे दाम....

Auto Expo 2023: Maruti Suzuki's Fronx will be launched in April 2023, booking started, due to this the prices are increasing.... Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी की Fronx अप्रैल 2023 में होगी लांच, बुकिंग शुरू, इस वजह से बढ़ रहे दाम....

Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी की Fronx अप्रैल 2023 में होगी लांच, बुकिंग शुरू, इस वजह से बढ़ रहे दाम....
Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी की Fronx अप्रैल 2023 में होगी लांच, बुकिंग शुरू, इस वजह से बढ़ रहे दाम....

Auto Expo 2023 : 

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी मारुति सुजुकी की नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसी महीने खरीदने में फायदा है क्योंकि देश की सबसे कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक अप्रैल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है. यह वाहन ग्राहकों के लिए पांच ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा में उपलब्ध होगी. बता दें कि Maruti Fronx में 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन दोनों दिया गया है. इसे मारुति के नेक्सा आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा. (Auto Expo 2023)

आटो एक्सपो 2023 के दौरान मारुति सुजुकी ने Fronx और  5-डोर Jimny SUV को पेश किया. कंपनी के मुताबिक  Maruti Suzuki Fronx की बिक्री की शुरुआत इस साल अप्रैल से हो जाएगी. बता दें कि इसका बुकिंग विंडो पहले से ओपेन कर दिया गया था. (Auto Expo 2023)

पांच ट्रिम्स में पेश की गई ये कार :

Maruti Suzuki Fronx में टर्बो-पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह वाहन ग्राहकों के लिए पांच ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा में उपलब्ध होगी. Maruti Fronx में 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन मिलता है. दो ऑटोमैटिक और एक मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसे मारुति के नेक्सा आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा. (Auto Expo 2023)

इंजन और पावर :

Maruti Suzuki Fronx दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया. मारुति के बहुत कम वाहनों में ये विकल्प उपलब्ध है.  इस वाहन में नया 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन दिया गया है. साथ ही इसमें एक 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन भी मौजूद है. (Auto Expo 2023)

टर्बो-पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. वहीं, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है. 1.2 NA इंजन को तीन ट्रिम्स – सिग्मा, डेल्टा और डेल्टा+ पर पेश किया गया है. 1.0 टर्बो इंजन को Delta+, Zeta और Alpha ट्रिम्स में पेश किया जाएगा. बता दें कि इस वाहन का 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल 100hp का पावर और 147.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इसका  1.2-लीटर, 4-सिलेंडर 90hp का पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है. (Auto Expo 2023)

इस ट्रिम्स के साथ मिलेंगे ये फीचर्स :

Maruti के पास पहले से ही Brezza में एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर/SUV है. हालांकि,  Maruti Suzuki Fronx  नेक्सा आउटलेट्स का पहला कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर होगा. इसकी कीमत ब्रेजा के बराबर ही होने की उम्मीद है. (Auto Expo 2023)

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: सिग्मा ( Sigma ) :

इंजन: 1.2 पेट्रोल-एमटी

इस ट्रिम में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, ये, डुअल-टोन इंटीरियर, फैब्रिक सीट, 60:40 रियर सीट स्प्लिट, ड्यूल एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर डीफॉगर, ईएसपी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: डेल्टा ( Delta ) :

इंजन विकल्प: 1.2 पेट्रोल-एमटी/एटी

इस ट्रिम के ग्रिल पर क्रोम, विंग मिरर पर टर्न इंडिकेटर, रियर पार्सल ट्रे, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी और ब्लूटूथ, कनेक्टिविटी, ओवर-द-एयर अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. (Auto Expo 2023)

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: डेल्टा+ :

इंजन विकल्प: 1.2-पेट्रोल एमटी/एटी, 1.0-टर्बो-पेट्रोल एमटी

इस ट्रिम में डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील  दिए गए हैं. (Auto Expo 2023)

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: जीटा ( zeta ) :

इंजन विकल्प: 1.0-टर्बो-पेट्रोल MT/AT

इस ट्रिम में रियर वॉशर और वाइपर, टेल गेट पर एलईडी लाइट बार, इंटीरियर डोर हैंडल पर क्रोम ट्रिम, तारविहीन चार्जर, पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी),6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड एमआईडी, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट्स,फास्ट यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, सुजुकी कनेक्टेड कार के फीचर्स., साइड और कर्टन एयरबैग जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

3.मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: अल्फा 

इंजन विकल्प: 1.0-टर्बो-पेट्रोल एमटी/एटी

इस ट्रिम में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन बाहरी रंग,  क्रूज कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. (Auto Expo 2023)