शेन वॉर्न का निधन BIG NEWS: नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर Sharne Warne Rip.... 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन.... क्रिकेट जगत में शोक की लहर.....
Sharne Warne Rip Australia legendary cricketer Shane Warne dies of heart attack at the age of 52




डेस्क।Sharne Warne Rip ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 52 साल के थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर्न को हर्ट अटैक आया. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यकीन नहीं कर सकता. Sharne Warne Rip.महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं.’Sharne Warne Rip.
Sharne Warne Rip.दुनिया के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 52 साल के थे। वार्न के मैनेजमेंट की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया गया कि महान लेग स्पिनर की थाईलैंड के कोह समुई में मौत हो गई। उनकी मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है। शेन वार्न ने कुछ घंटे पहले ही क्रिकेटर रोड मार्स के निधन पर दुख जताया था। लेकिन तब किसी को क्या पता था कि इस महान गेंदबाज का ये आखिरी ट्वीट होगा।Sharne Warne Rip.