CG- युवती के चेहरे पर ब्लेड से हमला VIDEO: घर घुसकर मारा ब्लेड, पुलिस ने निकाला बदमाश का जुलूस, कान पकड़कर उठक-बैठक, निकली हेकड़ी, बोला- गुंडागर्दी पाप है… गुंडागर्दी नहीं करूंगा, देखें वीडियो.....

attack on girl face with blade, Accused arrested, Chhattisgarh Crime रायपुर। अकारण ब्लेड से वार कर चेहरे पर चोट पहुंचाने वाले आरोपी ज्ञानू साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी का जूलूस निकाल दिया। पुलिस ने बदमाश का जूलूस निकाला तो बदमाश यह कहते हुए चल रहा था की गुंडागर्दी पाप है। गुंडागर्दी नहीं करूंगा। कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाता रहा। मामला राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी क्षेत्र का है। 

CG- युवती के चेहरे पर ब्लेड से हमला VIDEO: घर घुसकर मारा ब्लेड, पुलिस ने निकाला बदमाश का जुलूस, कान पकड़कर उठक-बैठक, निकली हेकड़ी, बोला- गुंडागर्दी पाप है… गुंडागर्दी नहीं करूंगा, देखें वीडियो.....
CG- युवती के चेहरे पर ब्लेड से हमला VIDEO: घर घुसकर मारा ब्लेड, पुलिस ने निकाला बदमाश का जुलूस, कान पकड़कर उठक-बैठक, निकली हेकड़ी, बोला- गुंडागर्दी पाप है… गुंडागर्दी नहीं करूंगा, देखें वीडियो.....

attack on girl face with blade, Accused arrested, Chhattisgarh Crime

 

रायपुर। अकारण ब्लेड से वार कर चेहरे पर चोट पहुंचाने वाले आरोपी ज्ञानू साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी का जूलूस निकाल दिया। पुलिस ने बदमाश का जूलूस निकाला तो बदमाश यह कहते हुए चल रहा था की गुंडागर्दी पाप है। गुंडागर्दी नहीं करूंगा। कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाता रहा। मामला राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी क्षेत्र का है। 

 

शीतला पारा की रहने वाली युवती अपने घर में बैठकर टी.व्ही. देख रहीं थीं। उसी समय मोहल्ले का निवासी ज्ञानू साहू घर अंदर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर युवती को अपने आपको ज्यादा होशियार समझती है, गली में खड़े रहते है तो पुलिस में शिकायत करेगी कहकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखें ब्लेड़ से प्रार्थिया के चेहरे बायें गाल में मारकर चोट पहुंचाकर फरार हो गया। 

जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 510/22 धारा 452, 294, 506, 326 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए एएसपी शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा, थाना प्रभारी गुढ़ियारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा एवं चौकी प्रभारी रामनगर उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। 

 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चौकी रामनगर (थाना गुढ़ियारी) पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया/पीड़िता, उसके परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी ज्ञानू की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकनों में लगातार रेड कार्यवाही कर अंततः आरोपी ज्ञानू साहू को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं।

पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ब्लेड जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी ज्ञानू साहू उम्र 20 साल निवासी डोली कुंआ के पास शीतलापारा रामनगर गुढ़ियारी रायपुर है।