CG VIDEO: CM विष्णु देव साय के गृह ग्राम की महिलाओं में उत्साह का माहौल, पारम्परिक नृत्य में खूब झूमी महिलाएं, देखें वीडियो....
atmosphere of enthusiasm among women of CM Vishnu Dev Sai's home village, women are dancing in traditional dance, watch video




atmosphere of enthusiasm among women of CM Vishnu Dev Sai's home village, women are dancing in traditional dance, watch video
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने पर जशपुर जिले के महिलाओं ने भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। महिलाएं अपनी ख़ुशी का इजहार करने के लिए रायपुर के विधायक निवास कॉलोनी पहुंचकर झूमकर नृत्य किया। जशपुर जिले की ममता कश्यप, शारदा प्रधान, रीना बरला ने बताया कि आज हम महिलाओं की मंडली मुख्यमंत्री विष्णु साय की पत्नी कौशल्या देवी साय से मुलाकात किए और उनके साथ मिलकर पारंपरिक लोक नृत्य का आनंद लेते हुए खुशियां मनाई सभी महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।