आज का राशिफल: 14 मई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य.... मिलेगी हनुमानजी की कृपा.... जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन.....
Today Horoscope, 14 May 2022, aaj ka rashifal नयाभारत 14 मई 2022। आज दिन शनिवार है। देखें आज का राशिफल...




Today Horoscope, 14 May 2022, aaj ka rashifal
नयाभारत 14 मई 2022। आज दिन शनिवार है। देखें आज का राशिफल...
1. मेष राशिफल-
06:15 am के बाद चन्द्रमा सप्तम भाव में रहकर लाभ देंगे. आज आपका मन आध्यात्मिक रहेगा. जॉब में परफार्मेंस सुखद है. राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे. सफेद व लाल रंग शुभ है.आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. तिल का दान करें.
2. वृष राशिफल-
आज का दिन राशि स्वामी शुक्र मीन व चन्द्रमा 06:15am के बाद खष्ठम रहकर शुभ बनाएगा. रुके धन का आगमन हो सकता है. गुरु व मंगल गोचर के कारण स्वास्थ्य खराब रह सकता है. आज आपकी वाणी लाभ प्रदान करेगी.सफेद व बैंगनी रंग शुभ है.
3. मिथुन राशिफल-
6:15 am के बाद चन्द्रमा पँचम है. शिक्षा में प्रगति होगी. शुक्र व बुध गोचर के कारण जॉब परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें. सफेद व नारंगी रंग शुभ है. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. उड़द का दान करें.
4. कर्क राशिफल-
आज का दिन चतुर्थ चन्द्रमा जॉब में थोड़े संघर्ष देगा. व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित व प्रसन्न होंगे. पीला व सफेद रंग शुभ है. हनुमान जी की उपासना करें. कोई रुका कार्य पूर्ण होगा. मूंग व गुड़ का दान करें.
5. सिंह राशिफल-
सूर्य का मेष व 06:15 am के बाद चन्द्रमा का तृतीय गोचर आज आपको शिक्षा सम्बन्धित प्रत्येक कार्यों में सफलता देगा. आर्थिक सुख में वृद्धि होगी. मैनेजमेंट व आईटी फील्ड के छात्रों को जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी. पीला व लाल रंग शुभ है. श्री सूक्त का पाठ करें.
6. कन्या राशिफल-
अष्टम सूर्य व द्वितीय चन्द्रमा शुभ हैं.व्यवसाय में उन्नति से प्रसन्नता होगी.रिश्तों में आज चन्द्रमा अति भावुकता ला सकता है.पिता का आशीर्वाद लें.आर्थिक लाभ सम्भव है. हनुमान जी की पूजा करते रहें.नीला व आसमानी रंग शुभ है.गुड़ का दान करें.
7. तुला राशिफल-
06:15 am के बाद चन्द्रमा इसी राशि में रहेंगे. जॉब में प्रोग्रेस को लेकर प्रसन्नता रहेगी. शिक्षा में अपने परफार्मेंस से संतुष्ट रहेंगे. आर्थिक लाभ के लिए श्री सूक्त का पाठ करें. आज बड़े भाई का सहयोग आपको आशावादी बनाएगा.हरा व नारंगी रंग शुभ है. उड़द का दान लाभदायी रहेगा.
8. वृश्चिक राशिफल-
06:15am के बाद द्वादश चन्द्रमा व खष्ठम सूर्य आज रुके कार्य की पूर्णता में सफलता की प्राप्ति कराएंगे. लाल व हरा रंग शुभ है. चावल का दान करें. दाम्पत्य जीवन में विश्वास को कायम रखें. जमीन क्रय करने के संकेत हैं. विष्णु जी की पूजा करें.
9. धनु राशिफल-
सूर्य पँचम व चन्द्रमा आज इसी राशि से एकादश में है. आज जॉब व व्यवसाय में लाभ है. व्यवसाय में किसी परिवर्तन को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी.शिक्षा में सँघर्ष के संकेत हैं. लाल व पीला रंग शुभ है. स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे. तिल का दान करें.
10. मकर राशिफल-
06:15 am के बाद चन्द्रमा दशम व सूर्य चतुर्थ गोचर करेंगे. आर्थिक लाभ हो सकता है. पिता के आशीर्वाद से लाभ मिलेगा. आसमानी व बैंगनी रंग शुभ है. घर पर ही कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान सकते हैं. बजरंगबाण का पाठ करें. मूंग का दान करें.
11. कुंभ राशिफल-
आज आप जॉब में सफल रहेंगे. रुके कार्यों में सफलता के लिए श्री सूक्त का पाठ करें. बैंगनी व हरा रंग शुभ है. गाय को पालक खिलाएं. किसी रिश्ते से आहत हो सकते हैं. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. चावल व तिल का दान करें.
12. मीन राशिफल-
06:15 am के बाद चन्द्रमा अष्टम है. आज जॉब में रुके धन का आगमन हो सकता है. शुक्र व्यावसायिक कार्यों में व्यस्त करेगा. पॉलिटिक्स में सफलता के संकेत हैं. आज अपनी हेल्थ से खुश रहेंगे. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. लाल व पीला रंग शुभ है.