Asteroids: अंतरिक्ष से धरती की तरफ आ रही बड़ी आफत.... 'Blue Whale' से भी 3 गुना बड़ा एस्टरॉयड आ रहा हमारे करीब.... नासा ने जारी किया अलर्ट.... कल होगा ‘सामना’.....

Asteroids News, Asteroid 3 times bigger than Blue Whale is coming closer to us, NASA issued alert, Big disaster coming from space to earth Asteroids News: 6 जून 2022 को अंतरिक्ष से एक बड़ा पत्थर आ रहा है. ये समुद्री ब्लू व्हेल (Blue Whale) से आकार में तीन गुना बड़ा है. ये धरती के बगल से 26 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से निकलने वाला है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने भविष्यवाणी की है. इस एस्टेरॉयड को 2021 GT2 (Asteroid 2021 GT2) नाम दिया गया है. नासा की भविष्यवाणी तो यह कहती है कि ये धरती से कोई 35 लाख किलोमीटर दूर से निकल जाएगा. (Asteroid 3 times bigger than Blue Whale is coming closer to us)

Asteroids: अंतरिक्ष से धरती की तरफ आ रही बड़ी आफत.... 'Blue Whale' से भी 3 गुना बड़ा एस्टरॉयड आ रहा हमारे करीब.... नासा ने जारी किया अलर्ट.... कल होगा ‘सामना’.....
Asteroids: अंतरिक्ष से धरती की तरफ आ रही बड़ी आफत.... 'Blue Whale' से भी 3 गुना बड़ा एस्टरॉयड आ रहा हमारे करीब.... नासा ने जारी किया अलर्ट.... कल होगा ‘सामना’.....

Asteroids News, Asteroid 3 times bigger than Blue Whale is coming closer to us, NASA issued alert, Big disaster coming from space to earth

 

Asteroids News: 6 जून 2022 को अंतरिक्ष से एक बड़ा पत्थर आ रहा है. ये समुद्री ब्लू व्हेल (Blue Whale) से आकार में तीन गुना बड़ा है. ये धरती के बगल से 26 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से निकलने वाला है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने भविष्यवाणी की है. इस एस्टेरॉयड को 2021 GT2 (Asteroid 2021 GT2) नाम दिया गया है. नासा की भविष्यवाणी तो यह कहती है कि ये धरती से कोई 35 लाख किलोमीटर दूर से निकल जाएगा. (Asteroid 3 times bigger than Blue Whale is coming closer to us)

 

इसकी दूरी चांद और धरती के बीच की दूरी से करीब दस गुना ज्यादा है. वैज्ञानिकों ने एस्टेरॉयड 2021 GT2 को बीते साल खोजा था जिसकी चौड़ाई 121 से 272 फीट है. यह आकार में काफी बड़ा है. अगर यह धरती से टकराता है तो बड़ी तबाही मच सकती है. इस एस्टेरॉयड को एटेन-क्लास एस्टेरॉयड की श्रेणी में शामिल किया है. इसका मतलब यह है कि यह सूरज की कक्षा में 342 दिन में एक बार चक्कर लगाता है. (Asteroids News, Asteroid 3 times bigger than Blue Whale is coming closer to us, NASA issued alert, Big disaster coming from space to earth)

 

दूसरी बात यह है कि इस धरती की ऑर्बिट से इस एस्टेरॉयड की कक्षा क्रास करती है. वैज्ञानिकों ने एटेन-क्लास एस्टेरॉयड के 1800 से अधिक एस्टेरॉयड को खोजा है. इनको वैज्ञानिक धरती के लिए संभावित खतरा मानते हैं. अब यह अगली बार धरती के पास से 26 जनवरी 2034 को जाएगा. इस दौरा यह धरती से 1.45 करोड़ किमी की दूरी से गुजरेगा. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर कोई एस्टेरॉयड करीब 46 लाख मील के अंदर आता है, तो यह धरती के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. (Asteroids News, Asteroid 3 times bigger than Blue Whale is coming closer to us, NASA issued alert, Big disaster coming from space to earth)

 

नीयर अर्थ ऑब्जेक्ट्स की श्रेणी में एस्टेरॉयड को रखा जाता है. ऐसे एस्टेरॉयड्स पर नासा लगातार नजर रखता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी एक साथ हजारों एस्टेरॉयड्स की स्टडी करता है. ऐसा इसलिए करता है कि भविष्य में आने वाले खतरों के बारे में जानकारी मिल सके और धरती को बचाया जा सके. उल्कापिंड या क्षुद्रग्रह को एस्टेरॉयड कहते हैं. किसी ग्रह के निर्माण के समय उससे छोटे-छोटे चट्टान के टुकड़े निकलकर बाहर आ जाते हैं और सूर्य की प्रक्रिमा करते लगते हैं. (Asteroids News, Asteroid 3 times bigger than Blue Whale is coming closer to us, NASA issued alert, Big disaster coming from space to earth)