CG रेंजर का कॉलर पकड़कर झूमाझटकी VIDEO: हाथी के हमले से हुई युवक की मौत.... शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम और हंगामा.... गुस्साईं महिलाओं ने रेंजर का पकड़ लिया कॉलर.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO......




सूरजपुर 29 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम और हंगामा किया। काम खत्म कर घर लौट रहे साइकिल सवार युवक को बहरादेव हाथी ने मार डाला। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत हाथी व मानव के बीच संघर्ष जारी है। रेंजर वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे तो घटना से आक्रोशित महिलाओं ने उनका कॉलर पकड़कर झूमाझटकी की।
युवक की लाश सड़क पर पड़ी देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने वन विभाग को सूचना देकर पोड़ी-प्रतापपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। महिलाओं ने रेंजर का कॉलर पकड़कर झूमाझटकी की। जैसे-तैसे उन्हें महिलाओं से छुड़ाया गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए डीएफओ भी मौके पर पहुंचकर समझाइश देने में जुटे। मंगलवार की रात करीब 11 बजे ग्राम सरहरी के पतरापारा निवासी नारायण पिता रामचंद्र 35 वर्ष काम खत्म करके साइकिल से घर जा रहा था।
इसी बीच गांव के ही देवलाल के घर के पास बहरादेव हाथी से उसका सामना हो गया। इस दौरान हाथी ने उसे सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने उसकी लाश सड़क पर पड़ी देखी तो गांव में हो-हल्ला मच गया। रेंजर कमलेश राय अमले के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने उनका कॉलर पकड़कर झूमाझटकी की। जैसे-तैसे वहां मौजूद लोगों ने उन्हें छुड़ाया।
हाथी के हमले में युवक की मौत से गुस्साए काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने सरहरी-प्रतापपुर मार्ग का पूरी तरह जाम कर दिया। उन्होंने मृतक के घर के एक सदस्य को नौकरी तथा मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर कमलेश राय व एसडीओ को सस्पेंड करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बहरादेव हाथी को कॉलर आईडी पहनाया गया है लेकिन लोकेशन गांव वालों को नहीं बताया जाता है।
देखे वीडियो