Alef Flying Car: सड़क के साथ-साथ जल्द मार्केट में आएगी उड़ने वाली कार, मात्र 12 हजार में हो रही बुकिंग, जाने इसकी कीमत...

Alef Flying Car: Along with the road, the flying car will soon come in the market, booking is being done for only 12 thousand, know its price... Alef Flying Car: सड़क के साथ-साथ जल्द मार्केट में आएगी उड़ने वाली कार, मात्र 12 हजार में हो रही बुकिंग, जाने इसकी कीमत...

Alef Flying Car: सड़क के साथ-साथ जल्द मार्केट में आएगी उड़ने वाली कार, मात्र 12 हजार में हो रही बुकिंग, जाने इसकी कीमत...
Alef Flying Car: सड़क के साथ-साथ जल्द मार्केट में आएगी उड़ने वाली कार, मात्र 12 हजार में हो रही बुकिंग, जाने इसकी कीमत...

Alef Flying Car :

 

नया भारत डेस्क : बढती टेक्नोलॉजी को देखते हुए कब क्या देखने को मिल जाये कोई नहीं  सोंच सकता. बहुत ही जल्द सड़क पर चलने के साथ-साथ उड़ने वाली गाड़ियां भी देखने को मिलेंगी. 2025 तक मार्केट में उड़ने वाली कार यानी फ्लाइंग कार दस्तक दे सकती है. हालही में अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स को फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से नई फ्लाइंग कार बनाने की मंजूरी मिल गई है. (Alef Flying Car)

एलेफ एयरोनॉटिक्‍स फ्लाइंग कार एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (Elon Musk SpeceX) की मदद से तैयार की जाएगी. कंपनी का दावा है कि ये कार सड़क पर फर्राटा भरने के साथ ही उड़ने में भी सक्षम होगी. एलेफ मॉडल ए फ्लाइंग कार को अमेरिका ने पहली बार मंजूरी दी है. (Alef Flying Car)

Alef Flying Car

आपको बता दें कि एलेफ मॉडल ए फ्लाइंग कार एक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 200 किमी की सड़क पर रेंज तो वहीं 177 किलोमीटर तक उड़ने की रेंज देने में सक्षम होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलेफ एरोनॉटिक्स की शुरुआत 2015 में हुई थी. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में मॉडल ए फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप तैयार किया था. (Alef Flying Car)

क्या होगा खास

इसके अलावा आपको बता दें कि ये नई फ्लाइंग कार सीटर कार होने वाली है. इसका डिजाइन भी भविष्य में उड़ने वाली गाड़ियों जैसा ही होगा. कार में 8 प्रापेलर दिए जाएंगे. इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है. इसे महज 12,200 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कराया जा सकता है. इस कार को वातावरण के अनुकूल तैयार किया जा रहा है. साथ ही ये तेज आवागमन को भी बढ़ावा देने में सक्षम होगा. (Alef Flying Car)

Alef Flying Car Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई फ्लाइंग कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए रखी है. हालांकि इस कार को सबसे पहले अमेरिकी बाजार में ही उतारा जाएगा. भारतीय मार्केट में इस कार को इंपोर्ट करके ही लाया जा सकेगा. लेकिन कंपनी भारतीय मार्केट में भी इस कार को पेश कर सकती है. (Alef Flying Car)