Agnipath Scheme: 1 करोड़ का बीमा और कैंटीन सुविधा… ‘अग्निपथ स्कीम’ पर वायुसेना ने दी सौगात....जाने पूरी डिटेल...

Agnipath Scheme: Insurance of 1 crore and canteen facility… 'Agnipath scheme' was given by the Air Force.... Know full details... Agnipath Scheme: 1 करोड़ का बीमा और कैंटीन सुविधा… ‘अग्निपथ स्कीम’ पर वायुसेना ने दी सौगात....जाने पूरी डिटेल...

Agnipath Scheme: 1 करोड़ का बीमा और कैंटीन सुविधा… ‘अग्निपथ स्कीम’ पर वायुसेना ने दी सौगात....जाने पूरी डिटेल...
Agnipath Scheme: 1 करोड़ का बीमा और कैंटीन सुविधा… ‘अग्निपथ स्कीम’ पर वायुसेना ने दी सौगात....जाने पूरी डिटेल...

Agnipath Scheme: 

 

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर पिछले काफी दिनों से बवाल मचा हुआ है. सेना में भर्ती के आकांक्षी सैकड़ों अभ्यार्थियों की तरफ से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों में जमकर तबाही (Agneepath Scheme Protest) मचाई और तोड़फोड़ की गई है. इस बीच भारतीय वायु सेना ने अपनी वेबसाइट पर अग्निपथ स्कीम की डिटेल जानकारी दी है. इसमें बताया गया कि साल में ‘अग्निवीरों’ को कितनी छुट्टी दी जाएंगी, साथ ही उन्हें साल में कितने का इश्योरेंस कवर मिलेगा. वायुसेना ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि ‘अग्निवीरों’ को वही सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो एक सेना के जवान को कराई जाती हैं. (Agnipath Scheme)

इसमें कहा गया है कि अग्निवीर एक रेगुलर सैनिक की तरह सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफॉर्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा पा सकेंगे. इसके अलावा उन्हें सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी. वायु सेना ने बताया कि अगर चार साल के दौरान किसी अग्निवीर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को इंश्योरेंस कवर के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए जांएंगे. इसके साथ ही ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर 44 लाख रुपए मिलने का प्रावधान है.

यही नहीं, उस अग्निवीर की जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी दी जाएगी और सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा. इस तरह से अग्निवीरों का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस होगा. वायु सेना ने बताया है कि अगर अग्निवीर ड्यूटी पर रहते हुए वीरगति को प्राप्त होते हैं तो सरकार की तरफ से 44 लाख रुपए दिए जाएंगे. (Agnipath Scheme)

यहां पढ़ें अग्निपथ स्कीम की पूरी डिटेल

‘अग्निवीरों’ को 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

इससे पहले केंद्र सरकार ने आवश्यक योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दी. सशस्त्र बलों में सैनिकों की भर्ती की नई योजना अग्निपथ के बारे में आशंकाओं को दूर करने के लिए पिछले कुछ दिनों में किए गये सिलसिलेवार उपायों को जारी रखते हुए यह कदम उठाया गया.

सशस्त्र बलों में सैनिकों की अल्पकालिक भर्ती के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन बढ़ने के बीच रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मंजूरी प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है. (Agnipath Scheme)