सलका कर्मी टिकरा शक्ति केंद्र में ढाई साल होने पर भाजपाइयों ने भूपेश सरकार की वादाखिलाफी अभियान चलाया।

सलका कर्मी टिकरा शक्ति केंद्र में ढाई साल होने पर भाजपाइयों ने भूपेश सरकार की वादाखिलाफी अभियान चलाया।
सलका कर्मी टिकरा शक्ति केंद्र में ढाई साल होने पर भाजपाइयों ने भूपेश सरकार की वादाखिलाफी अभियान चलाया।
सलका कर्मी टिकरा शक्ति केंद्र में ढाई साल होने पर भाजपाइयों ने भूपेश सरकार की वादाखिलाफी अभियान चलाया।

लखनपुर//सितेश सिरदार

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल होते ही विपक्ष आक्रमक दिखने लगा है ,कभी ढाई ढाई साल के फार्मूले तो कभी सरकार की विफलता को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है ढाई साल के हिसाब किताब को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है,। भूपेश सरकार के ढाई साल के वादों को हिसाब किताब लेकर भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ सलका कर्मी टिकरा शक्ति केंद्र में भाजपाइयों ने मोर्चा खोला, भूपेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर भाजपा वादा खिलाफ अभियान चलाकर लोगों के बीच जा रही है और सरकार के कुशासन और वादाखिलाफी को उजागर करने की बात कह रही है,।

 

 

भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह तथा भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम सिंह के द्वारा बयान में बताया गया कि।अभी जो 14 और 15 दिनांक जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं हम भाजपाइयों के द्वारा उसमें छत्तीसगढ़ की जो भूपेश सरकार है यह 36 बिंदुओं पर इन्होंने रखा था कि 36 बिंदुओं में जैसे कि बेरोजगारी, बेरोजगारी भत्ता, बेरोजगारों को हम 2500 का रोजगार देंगे, भूमिहीनों को पट्टा देंगे, शराबबंदी ,रोजगार ,संपत्ति कर आधा करने, आजकल रेत माफियाओं कोल माफिया भू माफियाओं शराब माफिया सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं,बहुत सारे लुभावनी वाली नीतियां थी जो आज धरातल पर सुन्न विफल दिखाई दे रही है तथा अपने आप को ठगा महसूस कर रही है या सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है।जैसे उदाहरण के तौर पर देखेंगे तो कृषि विभाग मे किसानों को अभी तक कोई भी धान आज तक उपलब्ध नहीं हो पाया है, जिससे किसान मार्केट से खरीदने पर मजबूर हैं जो इनकी नाकामी का जीता जागता उदाहरण है, जिससे किसान दर-दर भटक रहे हैं, इस कोरोना काल में किसानों ने मार बहुत बुरी तरह से झेला है,

 

यह जो क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी पूरे सरगुजा पूरे छत्तीसगढ़ मे भूपेश सरकार की वादाखिलाफी उन्होंने वादा किया था सरकार बनने से पहले कि हम लोगों का सत्ता आता है तो, यह यह काम करके देंगे जो आज नाकाम हो गए इस कारण से हम भाजपाई लोग वादाखिलाफी अभियान चला रहे हैं

इस वादाखिलाफी अभियान में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह ,कुसुम ,भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम सिंह ठाकुर ,मंडल अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ,अजीत सिंह, दीक्षा अग्रवाल, जय ईश्वर सिंह, देव कुमार राजवाडे ,कोमल गुप्ता ,कृपाल दास, अनिल प्रजापति, सोमनाथ, बोखी केवट, उदयपुर भाजपा मीडिया प्रभारी फलेश्वर सिरदार ,कमलेश्वर सोनी, कूज प्रसाद के साथ जवाब दो भूपेश वादाखिलाफी अभियान चलाया गया।