CG VIDEO: विभाग आबंटन के बाद CM विष्णुदेव साय से मिले मंत्रिगण, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन भी रहे उपस्थित, देखें वीडियो.....

After department allocation ministers paid courtesy call on Chhattisgarh CM Vishnudev Sai

CG VIDEO: विभाग आबंटन के बाद CM विष्णुदेव साय से मिले मंत्रिगण, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन भी रहे उपस्थित, देखें वीडियो.....
CG VIDEO: विभाग आबंटन के बाद CM विष्णुदेव साय से मिले मंत्रिगण, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन भी रहे उपस्थित, देखें वीडियो.....

Chhattisgarh News 

रायपुर। मंत्रिगणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाक़ात की। विभाग आबंटन के बाद मुख्यमंत्री से मंत्रिगण मिले। आज ही दौरे से मुख्यमंत्री लौटे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने मनोयोग से जुट जाएं। प्रदेश की जनता के विश्वास पर हम खरा उतरेंगे। सुशासन का सूर्योदय वाक्य को मिलकर चरितार्थ करेंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित रहें। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा ने मुख्यमंत्री से भेंट की।

मंत्रीगणों को विभागों के आबंटन के पश्चात आज मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी मोदी की गारंटी पूरा करने पूरे मनोयोग से जुट जाएं। प्रदेश की जनता ने हम पर भरोसा जताया है। इस भरोसे को पूरा करने के लिए हम सब संकल्पबद्ध होकर कड़ी मेहनत से कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा ध्येय वाक्य है सुशासन का सूर्याेदय, इसे चरितार्थ करना है। अगले पांच सालों में पीएम मोदी द्वारा दी गई सारी गारंटी पूरी करनी है। पूरी पारदर्शिता के साथ आम जनता को इसका लाभ देना है। पीएम मोदी की गारंटी समाज के सभी वर्गों से संबंधित है और आपको सुनिश्चित करना है कि उनकी गारंटी का जमीनी क्रियान्वयन बेहतर तरीके से होता रहे। 

 इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे।