एमबीएम कॉलेज के मेवाड़ एल्युमिनाई का स्नेह मिलन समारोह आयोजित




✍️पंकज आडवाणी
उदयपुर। सम्पूर्ण मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में रह रहे ऐसे अभियंता जिन्होंने अपने समय के ख्यातनाम एम.बी.एम इंजिनियरिंग विश्व विद्यालय (पूर्व में जोधपुर विश्वविद्यालय) से शिक्षा ग्रहण की, उन सभी का एम.बी.एम एल्युमनी मेवाड़ के बैनर तले भव्य पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह उदयपुर के आर्बिट रिसाॅर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वरिष्ठतम अधिपुरुष मोहनलाल जैन (1964 बैच से) व शहर के महापौर तथा जी.एस.टाक (1964 बैच से) के संयुक्त कर कमलों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से की गयी। त्पश्चात ईश्वर वंदना उद्यमी हेमंत जैन (1991 बैच से) की धर्मपत्नी व मशहूर कुशल गायिका निराली जैन के मधुर गायन से की गयी। सभी आगुंतकों का स्वागत, संस्था के संरक्षक निर्मल चित्तौड़ा (1928 बैच से व अवकाश प्राप्त उप मुख्य अभियंता) के द्वारा किया गया। वर्तमान अध्यक्ष गणपत लाल चित्तारा (1983 बैच से व अवकाश प्राप्त उप महा प्रबंधक) ने सभी को संस्था की विभिन्न गतिविधियों व भविष्य की योजनाओं से सम्बंधित संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके पश्चात सन् 1964 से लेकर सन् 2023 तक के कुल साठ समूह में अलग अलग शैक्षणिक सत्र के बेच के अनुसार सभी प्रतिभागी मंच पर आये। सभी ने अपना परिचय, अपने द्वारा किये कार्य की उपलब्धियाॉं, जीवन के कड़वे मीठे अनुभव, गर्व मिश्रित आनंद व बेधड़क मस्ती के अंदाज में दिये। ऐसा लगा कि सभी कालेज व हाॅस्टल के दिनों के बीते समय के जीवनकाल के आनंद के क्षणों की याद में कुछ घंटों के आज के अद्भुत साथ से उम्र की सीमा व पद की गरिमा छोड़कर अनुपम चाहत के अलमस्त जिंदगी में लौट कर खो से गये। इसके तत्पश्चात गृह वर्धन (2004 बैच से व बीएसएनएल अधिकारी) की सुपुत्री कुमारी रानी वर्मा ने भारतीय नृत्य शैली की अनुपम विधा कथक पर शानदार व मनमोहक प्रस्तुति दी। गजेन्द्र चित्तौड़ा (1993 बैच व उद्यमी) ने अपने सुमधुर स्वर में हिंदी फिल्म के सुंदर गायन से समारोह को चार चांद लगा दिये। श्रीमति व श्री नरेन्द्र धाकड़ (1918 बैच से व अवकाश प्राप्त उप मुख्य अभियंता) ने सभी को तंबोला के रोचक खेल में मनोरंजन मिश्रित शैली के साथ समारोह को बेफिक्री के आलम में पहुंचा दिया। इसके पश्चात कुछ लोगों ने तुक बंदियों व शेरों-शायरी व चुटकुलों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम का व मंच का सफल संचालन हेमंत जैन,खुशवंत पालीवाल तथा एन.के.जोशी ने किया।
इस पुरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने से लेकर सफल अंजाम देने में कोर कमेटी के निर्मल चित्तोड़ा, गणपत लाल चित्तारा, प्रो. अनुपम भटनागर, विनय सोडानी, गजेन्द्र चित्तोड़ा तथा गौरव मेहता ने एकजूट समर्पित भाव से हर प्रकार का सहयोग किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियो को उद्योगपति बी.एल.मोहता, उद्योगपति विनय सोडानी तथा किया मोटर्स के महा प्रबंधक अनुराग शर्मा के सौजन्य से, स्मृति चिन्ह व उपहार भी दिये गये। अंत में कार्यक्रम का समापन विनय सोडानी के धन्यवाद अभिवादन से समाप्त हुआ तथा सहभोज के साथ सभी साथी फिर शीघ्र मिलने के वादे के साथ समारोह स्थल से विदा हुए।