Affair News 2023 : बिना बताए घर आया पति, ममेरे भाई की बाहों में मिली पत्नी, फिर जो पति ने किया... जाने पूरा मामला...
Affair News 2023: Husband came home without informing, wife was found in my brother's arms, then what the husband did... know the whole matter... Affair News 2023 : बिना बताए घर आया पति, ममेरे भाई की बाहों में मिली पत्नी, फिर जो पति ने किया... जाने पूरा मामला...




Affair News 2023:
नया भारत डेस्क : मैं 35 साल का हूं और मेरी शादी को 4 साल हुए हैं। अभी तक हमें कोई बच्चा नही है। मेरी पत्नी देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। हम दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कोई कमी नहीं थी। हम खुशी और मौज मस्ती के साथ अपना जीवन जी रहे थे। लेकिन एक दिन हमारे बीच ऐसा हुआ कि सब कुछ बदल गया। मुझे पता लगा कि मेरी पत्नी का अफेयर किसी दूसरे व्यक्ति से चल रहा है। (Affair News 2023)
ममेरे भाई से चल रहा था अफेयर
दरसअल मेरे पत्नी के मामा के परिवार में ही एक लड़का है। वो हमारे शहर में ही एक मेडिसिन कंपनी में नौकरी करता है। मैंने भी उसे हमारे साथ इसलिए रहने दिया क्योंकि मेरा दुबई से भारत में एक्सपोर्ट करने का काम है, जिसकी वजह से मुझे 2-3 महीने बाद कुछ दिनों के लिए दुबई जाना होता है। मैंने सोचा जब मैं बाहर रहूंगा, तो वो सभी चीजों की अच्छे से देख-रेख कर सकता है। यही एक वजह भी है कि जब मैं दुबई में होता हूं, तो मेरी बीवी और उसका ममेरा भाई फ्लैट पर अकेले ही रहते है। लेकिन हाल ही में मुझे पता चला कि मेरी बीवी का उसके ममेरे भाई से अवैध संबंध हैं। (Affair News 2023)
मेरी पत्नी उसके ऊपर थी
मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी बीवी और उसके ममेरे भाई मिलकर ये सब करेंगे। हालांकि, उन दोनों के रिश्ते के बारे में एक बार मुझे मेरे फ्लैट में काम करने वाली नौकरानी ने भी बताया था, लेकिन मैंने तब उसकी बात पर यकीन नहीं किया। परंतु एक दिन जब मैं अचानक दुबई से अपने घर लौटा। इसके बारे में मैंने पत्नी को नहीं बताया था क्योंकि मैं उसे सरप्राइज देना चाहता था। जैसे ही मैं घर पहुंचा तो हमारे बैडरूम से आवाज आ रही थी। (Affair News 2023)
मैंने बैडरूम का गेट खोला तो मेरी आंखें फटी रही गई। मेरे पत्नी उसके ऊपर थी और वो दोनों संबंध बना रहे थे। उन दोनों को साथ देख मेरी आंखें फटी रह गईं। इस सबसे मैं एकदम बदहवास हो गया। मुझे समझ नहीं आया कि मुझे क्या करना चाहिए? मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। मैं उसके बिना जी नहीं सकता। मैं उससे अलग नहीं रहना चाहता हूं। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अपनी पत्नी को कैसे माफ करूं। (Affair News 2023)
एक्सपर्ट की राय
रिलेशनशिप कोच आशीष आनंद कहते हैं कि मैं सबसे पहले आपसे पूछना चाहता हूं क्या आपकी पत्नी ने ये स्वीकार किया है कि वो अपने कजिन भाई के साथ रिलेशन में है? क्या आप इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि वास्तव में आपकी पत्नी अपने ममेरे भाई के साथ संबंधों को आगे बढ़ना चाहती है? मैं उस दर्द को समझ सकता हूं, जिससे आप गुजर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी मैं यही कहूंगा कि किसी भी निर्णय से पहले आपको हर चीज को अच्छे से जान लेना चाहिए। (Affair News 2023)
पत्नी से करनी होगी ये बात
मैं इस बात को मानता हूं अपने साथी की गलती को माफ करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, लेकिन कभी-कभार चीजों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाना भी फायदेमंद होता है। ऐसे में मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपनी पत्नी से इस बारे में खुलकर बात करें। अपनी पत्नी से पूछें कि आपसे और इस रिश्ते से वो क्या चाहती हैं। (Affair News 2023)
अगर वो स्वीकार करती हैं कि उन्होंने आपको धोखा दिया है, तो उनसे इसका कारण पूछें। वहीं उन्हें बताएं कि ऐसा करके उन्होंने न केवल अपना विश्वास आप पर से खो दिया है बल्कि इस शादी में पहले जैसा कुछ नहीं रह गया है। यही नहीं, इस दौरान आपको ये भी सुनिश्चित करना होगा कि शादीशुदा रिश्ते में रहते हुए ऐसा दोबारा न हो। (Affair News 2023)
इस विक्लप पर भी करें विचार
आपकी सभी बातों को सुनने के बाद मैं केवल आपसे इतना कहना चाहता हूं कि अगर आपको पता चलता है कि आपकी पत्नी ने केवल संबंध बनाने और भावनात्मक समर्थन के लिए आपको धोखा दिया है, तो मैं आपको जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रिश्ते को बचाने के लिए जितना ज्यादा आप खिंचाव करने की कोशिश करेंगे, उतना ही आप अपमान-बेवफाई और निराशा की तरफ खुद को धकेल देंगे। जरूरी नहीं कि आपकी बातों को सुनने के बाद आपकी पत्नी का मन बदल जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के 2 साल में ही उनका आपके प्रति लगाव खत्म हो गया है। (Affair News 2023)