Love Affairs : पत्नी को नहीं पसंद था पति, फिर अपने माइके के यंग लड़के साथ बितायी रात, पति को चला पता, तो...
Love Affairs: The wife did not like her husband, then spent the night with the young boys of her house, the husband came to know, then... Love Affairs : पत्नी को नहीं पसंद था पति, फिर अपने माइके के यंग लड़के साथ बितायी रात, पति को चला पता, तो...




Love Affairs :
नया भारत डेस्क : राजस्थान के जोधपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नवविवाहिता ने ऐसा कदम उठाया कि तीन परिवार हिल गए। इस घटना को सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, पति पत्नी को लेने ससुराल आया था। बताया जा रहा है कि विवाहिता का मायके में किसी और से प्रेम संबंध थे। इस कारण वह पति को पसंद नहीं करती थी। शायद यही कारण था कि वह पति के साथ ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं थी। कहा जा रहा है कि यही कारण था कि उसने अपने प्रेमी के साथ नहर में कूदकर जान दे दी। (Love Affairs)
बताया जा रहा कि घटना के वक्त युवक का दोस्त भी मौके पर मौजूद था। इस दौरान उसने दोनों को बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण दोनों बह गए। बाद में पुलिस को गगाड़ी में राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल की जालियों में उनके शव फंसे मिले। पुलिस ने दोनों के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में चामू के राजनगर गांव निवासी कविता (30) और हीराराम (25) के राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल की जालियों में उनके शव फंसे हुए मिले। दोनों ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। (Love Affairs)
पति से बहाना बनाकर घर से गायब हो गई विवाहिता
जानकारी के अनुसार, मृतक कविता की चार महीने पहले चंचलवा गांव निवासी श्रवण के साथ शादी हुई। इस दौरान रीति रिवाज के चलते सावन में कविता अपने पीहर आ गई। तब से वह पीहर ही रह रही थी। इस दौरान उसका पति उसे लेने ससुराल आया। इस दौरान विवाहिता ने रात में पति से बहाना बनाया कि वह अपनी मां से मिलने जा रही है। इसके बाद भी कविता वहां से गायब हो गई। इस बीच रात के समय बारिश हो रही थी। इसके कारण घरवालों को उसके गायब होने का पता नहीं लगा। (Love Affairs)
विवाहिता प्रेमी के साथ नहर में कूदी
घर से लापता होने के बाद कविता हीराराम के पास पहुंची। जहां उनके साथ हीराराम का मित्र तगाराम भी था। इस दौरान नहर के पास पहुंचकर कविता अपने प्रेमी हीराराम के साथ अचानक नहर में कूद गई। इस पर तगाराम ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहर के तेज बहाव में बह गए। इस पर तगाराम ने घर पर पहुंचकर परिजनों को मामले की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से नहर में सर्चिंग अभियान चलाया। दोनों के शव गगाड़ी पंपिंग सेंटर के समीप मिले। पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। (Love Affairs)