बिना मास्क घूमने वालों पर प्रशासन हुआ सख्त कोविड निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही हुई तेज़




*सुकमा 07 जुलाई 2021/* सुकमा जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में फिर से आई तेज़ी को देखते हुए कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कोविड-19 दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके परिणामस्वरुप पूरा प्रशासनिक अमला सहित पुलिस विभाग भी हरकत में आ गया है। निर्देश के अनुसार जिले के नाकों पर चैकसी बढ़ा दी गई है। चैक चैराहों पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी वहाँ से गुजरने वाले व्यक्तियों की जाँच कर रहे हैं। बिना मास्क के घूमने वालों पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जा रहा है।
इसी अनुक्रम में छिन्दगढ़ तहसील में बगैर मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर कोविड निर्देशों का पालन नहीं करने के फलस्वरुप चालानी कार्यवाही की गई। मौके पर छिन्दगढ़ तहसीलदार स्वयं उपस्थित रहे और कार्यवाही की। इस दौरान बिना मास्क लगाए घर से बाहर घूमने वाले 35 व्यक्तियों से 7 हजार 300 रुपए का चालान वसूला गया। ज्ञात हो कि सुकमा जिले में अभी दोपहर दो बजे तक ही लोगों को आवाजाही की अनुमति है, दोपहर दो बजे के बाद अनावश्यक घूमने वालों पर भी प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर रही है।