सुंदरता के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को अभिनेत्री भाग्यश्री करेगी पुरस्कृत




जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय के प्रेस क्लब में सोमवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए रिजवाना बेगम मेकअप आर्टिस्ट एवं इवेंट ऑर्गेनाइजर कोटपाट उड़ीसा एवं उषा शर्मा कोरबा ने बताया कि बस्तर में पहली बार सुंदरता के क्षेत्र में कार्य करने वालों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मेकअप आर्टिस्ट के द्वारा मेकअप सिखाने और जो भी सुंदरता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन्हें अपने आय के स्रोत बढ़ाने के लिए आगामी 09 जून को कृष्णा हाल धरमपुरा जगदलपुर में एक इवेंट रखा गया है।
इस इवेंट्स में बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री शिरकत करेगी और उनके द्वारा सुंदरता के क्षेत्र में कार्य करने वालों को पुरस्कार वितरित कर उनके कार्य और हौसले को बढ़ावा देंगे।
उन्होंने बताया कि बस्तर में इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम से सुंदरता के क्षेत्र में काम कर रहे युवक युवतियों को रोजगार बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी और नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस इवेंट्स में एक सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा।
जिसमें भोपाल के अनुराग राय सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नए तरीके से इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को जानकारी देंगे ताकि वे अपने कार्य को और आगे बढ़ा सके, अपना आय का स्रोत में इजाफा कर सक।