एक्टर की बेरहमी से हत्‍या: घर में खून से लथपथ मिली लाश... तीन महीने पहले ही पत्नी ने की थी आत्महत्या; मनोरंजन जगत में शोक की लहर,जाँच में जुटी पुलिस…

Actor brutally murdered: Dead body found in the house फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज एक्टर की लाश घर से बरामद हुई है। एक्टर बेंगलुरु के आरआर नगर में रहते थे।

एक्टर की बेरहमी से हत्‍या: घर में खून से लथपथ मिली लाश... तीन महीने पहले ही पत्नी ने की थी आत्महत्या; मनोरंजन जगत में शोक की लहर,जाँच में जुटी पुलिस…
एक्टर की बेरहमी से हत्‍या: घर में खून से लथपथ मिली लाश... तीन महीने पहले ही पत्नी ने की थी आत्महत्या; मनोरंजन जगत में शोक की लहर,जाँच में जुटी पुलिस…

Actor brutally murdered: Dead body found in the house

फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज एक्टर की लाश घर से बरामद हुई है। एक्टर बेंगलुरु के आरआर नगर में रहते थे। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्‍स ने हत्‍या कर दी है। अभी तीन महीने पहले ही एक्टर की पत्‍नी ने भी आत्‍महत्‍या कर अपनी जान दे दी थी। जाहिर तौर पर इस खबर ने जहां फिल्‍म इंडस्‍ट्री को झकझोर कर रख दिया है।(Actor brutally murdered: Dead body found in the house)

दरअसल, कन्‍नड़ सिनेमा के दिग्‍गज एक्‍टर सतीश वज्र जिस घर में रहते थे, उसके मकान मालिक ने फ्लैट से खून निकलते हुए देखा था। उसी ने पुलिस को खबर दी। बाद में घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। पुलिस जब मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो सतीश की लाश फ्लैट के फ्लोर पर पड़ी हुई थी। पुलिस ने तत्‍काल लाश को अपने कब्‍जे में ले लिया और उसे पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया।(Actor brutally murdered: Dead body found in the house)

कर्नाटक के मांड्य जिला के रहने वाले सतीश वज्र ने 'लागोरी' फिल्‍म से डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने सपोर्टिंग रोल्‍स में खूब पॉप्‍युलैरिटी बटोरी थी। आरआर नगर में वह अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की है। सतीश जैसे ही घर लौटे, दो अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान धारदार हंसिया से उनकी हत्‍या की गई और फिर हत्‍यारे वहां से फरार हो गए। सतीश वज्र ने परिवार के ख‍िलाफ जाकर शादी की थी। न तो उनके और न ही पत्‍नी के परिवार वाले इस शादी से खुश थे। दोनों परिवारों में इस बात को लेकर कलह की स्‍थ‍िति थी। समझा जाता है कि इसी कारण उनकी पत्‍नी ने भी तीन महीने पहले आत्‍महत्‍या कर ली थी। आशंका जाहिर की जा रही है कि बहन की मौत का बदला लेने के लिए सतीश के साले ने ही उन पर हमला किया और हत्‍या कर दी।(Actor brutally murdered: Dead body found in the house)