पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर का निधन: इंडस्ट्री से आई बुरी खबर... 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस... बनाई कई सुपरहिट फिल्में.....
Hindi News, Entertainment, South Cinema, Tamil Actor And Director E Ramadoss Passed Away Due To Heart Attack At The Age Of 66, Tamil Actor And Director E Ramadoss Passed Away, E Ramadoss Passed Away, Actor And Director E Ramadoss Passed Away Due To Heart Attack At The Age Of 66, Heart Attack, E Ramadoss




Actor And Director Passed Away
Tamil Actor And Director E Ramadoss Passes Away: साउथ इंडस्ट्री से बुरी खबर आई है. दक्षिण फिल्मों के पॉपुलर एक्टर और निर्देशक ई रामदास का निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इस बात की जानकारी उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर दी है. एक्टर पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे और उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ई रामदास का पार्थिव शरीर चेन्नई के केके नगर में उनके आवास पर दोस्तों और परिवार के लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया. फिर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. रामदास ने लेखक के तौर पर कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने शिवकार्तिकेयन की खाकी सथाई, वेथिमरन की इंक्वायरी, अराम के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति की विक्रम वेद, और धनुष की मारी 2 जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है. रामदास ने कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं और बहुत सी फिल्मों में काम भी किया है.
इसके अलावा उनके निर्देशन में राजा राजा थान, स्वयंवरम, रावण, हजार फूल खिले, हजवे लोकतंत्र, नेजनम उडु नेरीमाई उडु जैसी फिल्में रिलीज हुईं हैं. पिता के निधन की जानकारी देते हुए उनके बेटे बेटे कलचेलवन ने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे पिता, निर्देशक, लेखक, अभिनेता ई. रामदास का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उनके निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. कई सेलेब्स उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.