CG- नाचा स्टेज शो संचालक गिरफ्तार: डांस कराने के बहाने नाबालिग लड़की के साथ रेप, फिर जो हुआ.....
Accused who raped minor girl arrested, Chhattisgarh News, Crime News




Chhattisgarh Crime News
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। नाबालिग से अनाचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना कारित कर आरोपी फरार था जिसे 24 घंण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय पेष कर जेल भेजा गया। साल्हेवारा थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी ताहमीद खान निवासी झांझ नगर साल्हेवारा जो गांव-गांव मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाचा कार्यक्रम का स्टेज शो रंग झाझर नाम से संचालित करता है डांस कराने के बहाने नाबालिग लडकी को बहला फुसला कर अपने घर लाकर शारीरिक शोषण किया।
रिपोर्ट पीड़िता द्वारा जिला कबीरधाम मे धारा 376(2)(द), 376(3), 294,323,506 भादवि0, 06 पाक्सो एक्ट, 3(1)(ग्प्प्) एसटी/एसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई थी। घटना स्थल थाना साल्हेवारा क्षेत्र का होने से विवेचना हेतु डायरी थाना साल्हेवारा को प्राप्त होने पर जिला केसीजी एसपी अंकिता शर्मा के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल विषेष टीम गठित कर आरोपी की पता तलाष करने निर्देषित किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी की पता साजी की जा रही थी। आरोपी गिरफ्तारी की डर से लुक छिप रहा था। जिसे आज दिनांक 21.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।