CG ब्रेकिंग: घर में घुसकर किशोरी से किया दुष्कर्म.... गर्भवती हुई तो खुला मामला.... वहीं शादी का झांसा देकर भगा ले गया..... फिर डेढ़ साल तक किया रेप.... फिर जो हुआ.... रेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार....

CG ब्रेकिंग: घर में घुसकर किशोरी से किया दुष्कर्म.... गर्भवती हुई तो खुला मामला.... वहीं शादी का झांसा देकर भगा ले गया..... फिर डेढ़ साल तक किया रेप.... फिर जो हुआ.... रेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार....


कवर्धा। नाबालिक बालिका को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म के अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को पिपरिया पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है। वहीं शादी करने का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 03 दिन के भीतर गिरफ्तार करने में थाना कुंडा पुलिस को सफलता मिली है। एक मामला पिपरिया क्षेत्र का तो वहीं दूसरा थाना कुंडा का है। 

 

शादी करने का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार 

 

शादी करने का प्रलोभन देकर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 03 दिन के भीतर गिरफ्तार करने में थाना कुंडा पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी के विरुद्ध धारा-363,366,376(2)n IPC, 4,6 पास्को एक्ट की कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। नाबालिग बालिका अपने परिजनों के साथ न्याय की फरियाद लेकर थाना कुंण्डा आकर एफ.आई.आर. दर्ज कराई कि आरोपी फेकु डहरिया निवासी घोटिया थाना कवर्धा के द्वारा मुझे शादी करने का प्रलोभन देकर मुझे मेरे घर वालों से दूर भगाकर अपने साथ ले जाकर लगातार डेढ साल से मेरे साथ शारीरिक संबंध बना रहा है।

 

 
अब मुझसे शादी करने से साफ-साफ इंकार कर रहा है। कि रिपोर्ट पर थाना कुण्डा में धारा 363, 366, 376 ,(2) n IPC, 4,6 पास्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। नाबालिग बालिका से संबंधी गंभीर अपराध होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया। मामले की विवेचना किया गया। जिस पर जल्दी पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ और विवेचना दौरान आरोपी फेकु डहरिया पिता राजेश डहरिया उम्र 21 वर्ष निवासी घोटिया थाना कोतवाली कवर्धा को उसके मकान से दिनांक -28.06.2021 को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 


नाबालिक बालिका को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

 

नाबालिक बालिका को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म के अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को पिपरिया पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है। नाबालिक बालिका के द्वारा थाने पहुंचकर लिखित में आवेदन पत्र पेश करने पर थाना पण्डरी रायपुर में बिना नंबरी अपराध पंजीबध किया गया। आज से लगभग 05 माह पूर्व माह जनवरी 2021 को घर में अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर पडोस का रहने वाला गोलू ऊर्फ संजय साहू घर के अंदर आकर मर्जी के बगैर पकड़ लिया और जबरन जमीन में गिरा कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। 

 

 

उक्त आरोपी के द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि अगर इस विषय में किसी को कुछ भी बताई तो तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया। उसके बाद से आय दिन जबरजस्ती कई बार दुष्कर्म किया है। अब 04 माह की गर्भवती हो गई। इस रिपोर्ट पर से मामला कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया क्षेत्र का होने से उक्त प्रकरण की आगे की जांच एवं विवेचना के लिए थाना पिपरिया में डायरी असल नंबरी कायमी हेतु प्राप्त होने पर थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 204/21 धारा 376 ( 2 ) ( ढ ) , 506 भादवि , 4,6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी का पता तलाश कर आरोपी गोलू ऊर्फ संजय साहू पिता गणेशराम साहू उम्र 28 वर्ष साकिन रवेली थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) को गिरफ्तार जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।