Aadhar Card : अगर अचानक खो जाये आधार कार्ड, तो परेशान होने की नहीं जरुरत, तुरंत घर बैठे करें ये काम, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया...

Aadhar Card: If suddenly the Aadhar card is lost, then there is no need to worry, immediately do this work sitting at home, see the whole process here… Aadhar Card : अगर अचानक खो जाये आधार कार्ड, तो परेशान होने की नहीं जरुरत, तुरंत घर बैठे करें ये काम, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया...

Aadhar Card : अगर अचानक खो जाये आधार कार्ड, तो परेशान होने की नहीं जरुरत, तुरंत घर बैठे करें ये काम, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया...
Aadhar Card : अगर अचानक खो जाये आधार कार्ड, तो परेशान होने की नहीं जरुरत, तुरंत घर बैठे करें ये काम, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया...

Aadhaar Card Online :

 

नया भारत डेस्क : आधार कार्ड हमारी पहचान का एक अहम हिस्सा बन गया है। अब आधार कार्ड को राशन कार्ड, पैन नंबर आदि से लिंक करना जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आधार कार्ड खो जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PVC कार्ड वाला आधार बना सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आप बिना किसी परेशानी के UIDAI से दोबारा बनवा सकते हैं। पीवीसी यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसमें आधार कार्ड की जानकारी प्रिंट होती है। (Aadhaar Card Online)

PVC कार्ड बनवाने के लिए देनी होगी 50 रुपये फीस :

नया PVC कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए फीस देनी होगी। पीवीसी आधार कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट होगा। इसमें आपकी सभी जानकारी होगी।

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई :

UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें। अपना आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी देना होगा। अपना सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें। उसके बाद OTP के लिए Send OTP पर क्लिक करें। रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उसे भरें और सबमिट कर दें। इसके बाद PVC कार्ड कार्ड का प्रिव्यू नजर आएगा। अब 50 रुपये फीस को जमा कर दें। आपके पीवी कार्ड का आर्डर हो जाएगा। स्पीड पोस्ट से आधार आपके घर पहुंच जाएगा। (Aadhaar Card Online)

ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड :

अगर आप ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहां फीस जमा करके अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं। (Aadhaar Card Online)