Aadhaar Update : अब काम हुआ आसान! आधार के इस ऐप में मिलेंगे ये नए फीचर्स, अभी करें डाउनलोड, जानिए क्या है प्रोसेस...

Aadhaar Update: Now it's easy! These new features will be available in this app of Aadhaar, download now, know what is the process... Aadhaar Update : अब काम हुआ आसान! आधार के इस ऐप में मिलेंगे ये नए फीचर्स, अभी करें डाउनलोड, जानिए क्या है प्रोसेस...

Aadhaar Update : अब काम हुआ आसान! आधार के इस ऐप में मिलेंगे ये नए फीचर्स, अभी करें डाउनलोड, जानिए क्या है प्रोसेस...
Aadhaar Update : अब काम हुआ आसान! आधार के इस ऐप में मिलेंगे ये नए फीचर्स, अभी करें डाउनलोड, जानिए क्या है प्रोसेस...

Aadhaar Authentication :

 

सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए साल 2017 में mAadhaar ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को पेपर फॉर्मेट में ‘आधार कार्ड’ (Aadhaar Card) कैरी करने की जरूरत नहीं है. इस ऐप को आधार नियामक UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने बनाया है. UIDAI ने इस ऐप को लेकर एक नया डेवलपमेंट किया है. इस डेवलपमेंट के तहत अब mAadhaar पर 5 लोगों के आधार कार्ड प्रोफाइल ऐड किए जा सकते हैं. (Aadhaar Authentication)

यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस यानी उमंग ऐप (UMANG) के माध्‍यम से आप केंद्र सरकार (Central Government), राज्‍य सरकार और स्थानीय सरकारी सेवाओं का आसानी से लाभ ले सकते हैं. पहले लोगों को आधार से जुड़ी कई समस्‍या का सामना करना होता था. अब सरकार ने इसे भी उमंग ऐप (Umang App) से जोड़ दिया है. अब आप आधार से संबंधित कई सर्विस का फायदा उमंग ऐप के द्वारा ही उठा सकेंगे. इसके लिए आपको उमंग ऐप पर क्‍या करना होगा? कौन-कौन सी सर्विस आपको यहां मिलेगी. (Aadhaar Authentication)

इन सर्विस का उठाए फायदा :

1. नागरिक उमंग ऐप पर आधार सत्यापन कर सकेंगे.
2. आप अपने आधार नामांकन या अपडेट रिक्वेस्ट स्टेटस की जांच कर सकते हैं.
3. आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल का सत्‍यापन करा सकते हैं.
4. अपना एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं, यानी कि आप आधार संख्या या नामांकन आईडी (ईआईडी) का पता लगाने के लिए इस सेवा का यूज कर पाएंगे. (Aadhaar Authentication)

इसके अलावा आपको बता दें कि आप उमंग एंप पर ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री, बायोमेट्रिक्स को लॉक या अनलॉक करना, आधार को डाउनलोड करना, ऑफलाइन ई-केवाईसी, वर्चुअल आईडी जेनरेट करना, पेमेंट हिस्ट्री, नामांकन और अपडेट स्टेटस की जांच करना, ईआईडी/आधार संख्या प्राप्‍त करना, आधार वेरिफाई करना और ईमेल/मोबाइल नंबर सत्यापित करना.

सरकार की तरफ से क्‍या कहा गया?   

उमंग ऐप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 8 सितंबर को एक ट्वीट किया गया जिसके मुताबिक, उमंग ऐप पर आधार से संबंधित कई सेवाओं की शुरूआत की गई है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि ‘उमंग ऐप पर नागरिक-केंद्रित सेवाओं की एक नई श्रृंखला जोड़ी गई है! उमंग ऐप को अभी डाउनलोड करके अधिक जानकारी प्राप्त करें, एक मिस्ड कॉल दें 97183-97183 तक. (Aadhaar Authentication)