CG ATM जलकर खाक : राजधानी में बैंक के एटीएम में लगी भीषण आग….लाखों के  नोट जलकर हुए राख…जाँच में जुटी पुलिस….

CG ATM जलकर खाक : राजधानी में बैंक के एटीएम में लगी भीषण आग….लाखों के  नोट जलकर हुए राख…जाँच में जुटी पुलिस….

 

रायपुर 20 अगस्त 2021। राजधानी का एक ATM आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। घटना रायपुर के फूलचौक की है, जहां एक्सिस बैंक का एटीएम है। एटीएम में आग लगने की वजह से काफी संख्या में नोट भी जले हैं, लेकिन फिलहाल उसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है। इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

 

जानकारी के मुताबिक तड़के लोगों ने एटीएम से आग की लपटें निकलते देखी, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना मौदहापारा थाने को दी गयी। वहीं फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची । इस बीच स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का इंतजाम शुरू कर दिया था। हालांकि जब तक आग बुझायी गयी, तब तक एटीएम पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।

 

एटीएम में काफी पैसे भरे हुए थे, हालांकि अभी तक इसका पूरा विवरण सामने नहीं आ पाया है। आग कैसे लगी….किसी ने शरारत में आग लगायी या फिर शार्ट सर्किट से आग लगी, इस बारे में अभी पुलिस जांच कर रही है।