घुड़देवा में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,57 रक्तवीरों ने किया रक्तदान.......

घुड़देवा में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,57 रक्तवीरों ने किया रक्तदान.......
घुड़देवा में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,57 रक्तवीरों ने किया रक्तदान.......

नयाभारत  कोरबा जिले के बाँकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत घुड़देवा के सामुदायिक भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त योद्धा युवा संगठन कोरबा के द्वारा कराया गया। शिविर में कुल 57 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया,रक्तदान करने वालों में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुई। पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में भी ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिला। 

              संवेदना ब्लड बैंक कोरबा एवं सुरज श्रीवास,अमन सिंह राजपूत,आदिल खान, शुभम महंत,गणेश भगत ,संजू कंवर,जय कंवर, गुलशन दीप ,आशु ,अतुल ,अंशु के मेहनत से रक्तदान शिविर आयोजित की गई थी। आयोजन योजन के दौरान बाँकीमोंगरा थाना प्रभारी सहित क्षेत्र के समाजसेवीयो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया।