स्वास्थ्य मेले में खाट में लेकर आये महिला का किया गया उपचार..जगरगुण्डा के स्वास्थ्य मेले 639 मरीजों को मिला लाभ

स्वास्थ्य मेले में खाट में लेकर आये महिला का किया गया उपचार..जगरगुण्डा के स्वास्थ्य मेले 639 मरीजों को मिला लाभ
स्वास्थ्य मेले में खाट में लेकर आये महिला का किया गया उपचार..जगरगुण्डा के स्वास्थ्य मेले 639 मरीजों को मिला लाभ

सुकमा - कोण्टा विकासखण्ड के जगरगुण्डा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। प्रत्येक व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य का समुचित लाभ मिल सके इस उद्देश्य के तहत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ब्लॉक स्तर पर आजादी का अमृतमहोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान जगरगुण्डा ग्राम में आयोजित शिविर में नज़दीकी गांव के ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। स्वास्थ्य मेले में इलाज हेतु एक असहाय महिला को खाट में लेकर आया गया था। मिली जानकारी के अनुसार , वह महिला विगत तीन दिन से जबड़े में सूजन के कारण कुछ भी खा-पी नही कर पा रही थी। साथ ही उसे पेशाब व शौच में समस्या उत्पन्न हो रही थी। ऐसे में डॉक्टरों के द्वारा उस महिला का त्वरित उपचार किया गया। जगरगुंडा में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला में कुल 639 मरीज को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई। 

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सी.बी.पी. बंसोड़ ने बताया," सुकमा के सभी विकास खंडों में 18 से 22 अप्रैल तक चल रहे आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत जगरगुंडा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मौसमी एवं अन्य बीमारी के 214 मरीज, नेत्र विकार के 48, आयुर्वेद की कुल 73मरीज, उच्च रक्त चाप के 2 एवं मधुमेह के मरीजों का उपचार कर स्वास्थ लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त शिविर में 30 ग्रामीणों को चश्मा का वितरण किया गया। साथ ही 304 आयुष्मान भारत कार्ड रजिस्ट्रेशन किया गया। उन्होंने बताया, स्वास्थ्य मेले आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को विभिन्न तरह के संचारी व गैर-संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना है तथा स्वास्थ्य-संबंधी मामलों पर लोगों को सजग बनाना है। शिविर में मौजूद चिकित्सकों, नर्स आदि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता की महत्ता बताते हुए अपने आस पास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। महिलाओं तथा बच्चों को सुपोषित व संतुलित आहार प्रदान करने की सीख दी गई। 

मेले में इन बीमारियों की हो रही जांच

जिले में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलने वाले स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, नाक कान एवं गले से संबंधित जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टी.बी. नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच, धूम्रपान और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव और जांच, कैंसर नियंत्रण के लिए जागरूक किया जा रहा । स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों से अपील है कि वे मेले में आएं और कोरोना की गाइडलाइन का पालन जरूर करें।