CG - आधी रात को दिव्यांग व्यक्ति लेट गया बीच सड़क पर: हाइवे रोड पर दे रहा था जान, फिर जो हुआ, 4 मिनट में....
At midnight, a disabled person was committing suicide by lying on the highway road, Dial 112 team reached within 4 minutes and took him home safely, information about him attempting suicide by lying on the middle of the road




Chattisgarh News
बिलासपुर: आधी रात को दिव्यांग व्यक्ति हाइवे रोड पर लेटकर जान दे रहा था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौक के पास बीच रोड में लेटकर आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना पर 4 मिनट में पहुंची डायल 112 टीम ने सुरक्षित घर पहुंचाया। डायल -112, छत्तीसगढ़ में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा की दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर ने 112 टीम की पीठ थपथपा कर उनके इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया।
इसी कड़ी में डायल 112 बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई की थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक व्यक्ति आत्महत्या करने के नियत से राजीव गांधी चौक के पास बीच रोड में सोया हुआ है की सूचना सिविल लाइन 112 को मिलने पर आरक्षक 1221 सूर्यकान्त राठौर एवं चालक योगेश कौशिक तत्काल घटना स्थल पहुंचें जहाँ एक दिव्यांग व्यक्ति रोड में सोया हुआ था जो अपना नाम पता नहीं बता रहा था सिर्फ आत्महत्या करने की बात कर रहा था डायल 112 टीम द्वारा अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उक्त व्यक्ति को अपने बातो में उलझते हुए पहले रोड से खींचकर किनारे लाया गया एवं शालीनता से बात करने पर वह अपना नाम पता बताया जिसे उसके घर में उसकी पत्नि व बेटे को सुपुर्द किया उधर घर वाले उसे खोजकर परेशान थे जिसे देखकर उनके चेहरे में मुस्कान आई एवं परिजनों द्वारा बिलासपुर पुलिस को धन्यवाद किया गया।
बिलासपुर पुलिस ने जनता से की यह अपील
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहना है कि किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।