चिल्पी पुलिस एवं राजस्व विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध धान से भरी ट्रक को नाकाबंदी कर पकड़ा गया




चिल्पी पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 349 बोरी में 150.40 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया
आईसर ट्रक क्रमांक MP20GB4425 में अवैध रूप से 158.40 क्विं. धान भर कर मण्डला से रायपुर लेजाते पुलिस के हत्थे चढा
संयुक्त टीम द्वारा जप्त धान की किमत करीब 3,00,000रू एवं परिवहन के उपयोग में लाईगई ट्रक की किमत करीब 10,00,00 रू कुल 13,00,000 रू आंकी गई है।
कवर्धा, थाना चिल्पी व राजस्व एवं खाद्य विभाग द्वारा 17.11.2021 को संयुक्त टीम बनाकर अवैध धान परिवहन की रोकथाम हेतु थाना के सामने नाकाबंदी लगाकर चेकिंग किया जा रहा था, चेकिंग के दौरान एक आईसर ट्रक क्रमांक MP20GB4425 मण्डला से रायपुर की ओर जाने वाले गाड़ियों को चेक करने पर ट्रक में धान भरा होना पाया गया, धान परिवहन के संबंध में चालक के पास कोई दस्तावेज अनुमति नहीं होना पाया गया, चालक से पुछताछ करने पर बताया कि ट्रक में 349 बोरी में158.40 क्विटंल धान लोड है, मौके पर खाद्य विभाग विभाग के टीम द्वारा कार्यवाही कर उक्त धान ट्रक को जप्त किया गया। धान की कीमत करीबन 3,00,000/-रूपये एवं परिवहन कें उपयोग में लाये गये ट्रक की कीमत करीबन 10,00,000/-रूपये है,