परदेसिया जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भरे मंच से जैन मुनियों का अपमान करने वाले छ.ग. क्रांति सेना के अध्यक्ष के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने व गिरफ्तारी हेतु जिलाधीश कबीरधाम को दिया गया ज्ञापन।




कवर्धा/छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जैन समाज के संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है,जैन समाज हर जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहा है संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में छग क्रांति सेना के अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
दरअसल, जैन समाज ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार करने की मांग की है जगह-जगह विरोध स्वरूप रैली निकालकर विरोध जता रहे हैं, इसके साथ ही CM बघेल और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है
वहीं कार्रवाई नहीं होने पर बड़े ओदोलन की चेतावनी दी है।
क्या था पूरा मामला ?
बता दें कि 25 मई को अमित बघेल ने जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। उनके गुरूओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था
अमित बघेल ने बालोद में ये टिप्पणी की थी जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर जैन समाज के लोगों में गुस्सा है
अमित बघेल ने बालोद बंद के दौरान मंच से भाषण में जैन संत-मुनियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था।अब कवर्धा जैन समाज व छत्तीसगढ़ प्रदेश जैन समाज कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहा है।