कबीरधाम जिले में आज की स्थिति में सहकारी समितियों तथा डबल लॉक में 2933मीट्रिक टन यूरिया डीएपी उपलब्ध

कबीरधाम जिले में आज की स्थिति में सहकारी समितियों तथा डबल लॉक में 2933मीट्रिक टन यूरिया डीएपी उपलब्ध

 

 

 

कवर्धा, 19 फरवरी 2022। सहकारी समितियों से कृषकों को उपलब्ध कराने के लिए जिले का कुल लक्ष्य 4440 मीट्रिक टन के विरुद्ध 6223मीट्रिक टन यूरिया डीएपी की आपूर्ति की गयी हैI आज की स्थिति में सहकारी समितियों तथा डबल लॉक में 2933मीट्रिक टन यूरिया डीएपी उपलब्ध हैI सहकारी समितियों से मांग प्राप्त होने पर डीएमओ के द्वारा निरंतर भंडारण भी कराया जा रहा हैI गौठानों में 8600 क्विं कम्पोस्ट भी उपलब्ध है जो डीएपी का अच्छा विकल्प हैI

 

कृषि विभाग के उप संचालक श्री एमडी डड़सेना ने बताया कि जिले के कृषक बंधु ब्रांच के अंतर्गत किसी भी सहकारी समिति से खाद उठाव कर सकते हैंI आज की स्थिति में निजी दुकानों में मात्र 129 मीट्रिक टन ही खाद उपलब्ध है,जहां कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में विक्रय कराया जा रहा हैI खाद विक्रय के संबंध में शिकायत निम्न नंबरों पर की जा सकती है -

1) एस. के. साहू नोडल अधिकारी ब्लॉक लोहारा 

मोबाइल नंबर -9893449475

2) एल. एस. जमरे नोडल अधिकारी ब्लॉक कवर्धा मोबाइल नंबर -9753612112

3) एन. एल मरकाम नोडल अधिकारी ब्लॉक बोड़ला मोबाईल नम्बर 9993744078

4) एस. सी. प्रसाद नोडल अधिकारी ब्लॉक पंडरिया मोबाइल नंबर 9589997774