एक्सीडेंट कर आरोपी हुआ फरार। डायल 112 ने एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल व्यक्ति की बचाई जान




पंडरिया
पंडरिया से 6-7 किलोमीटर दूर घटना स्थल ग्राम- सगौना कुकदूर रोड पर अज्ञात वाहन के द्वारा स्कूटी क्र .cg 28E7714 एक्टिवा सवार घायल व्यक्ति सुनील धुर्वे,पिता - इतवारी, उम्र - 45 साल, ग्राम - बुचिपारा थाना- पंडरिया जो की एक्सीडेंट होने से घायल पड़ा हुआ था। चोंटें गंभीर दिखाई दे रही थी, दाहिना पैर पूरी तरह से टूट चूका है जिसका घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया गया हालत बहुत गंभीर था जिसे तुरंत इलाज हेतु 108 पंडरिया के सहयोग से डॉयल -112 पंडरिया में chc पंडरिया छोड़ा गया राहगीर के रूप में BMO पंडरिया वर्मा का भी विशेष सहयोग मिला,आरक्षक - 239 ईश्वर चंद्रवंशी चालक सुरेश चंद्राकर द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। एक्सीडेंट कर फरार अज्ञात वाहन के आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है पुलिस।