CG आत्महत्या ब्रेकिंग: पोल्ट्री फार्म में सुसाइड.... 8 महीने की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.... पति व सास-ससुर गिरफ्तार.... आत्महत्या का कारण जान हो जाएंगे हैरान......




रायपुर। दहेज लोभी जेल भेजे गये है। दहेज प्रताड़ना के कारण गर्भवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मामला राजधानी रायपुर के थाना मुजगहन का है। विवाहिता महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतिका 8 माह के गर्भ से थी। मृतिका के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक रायल पोल्ट्री फार्म धनेली मोड धनेली थाना मुजगहन के क्वाटर में सुनिता चक्रधारी पत्ति धर्मेन्द्र चकधारी उम्र 22 साल पता तेतलपारा झरगांव थाना इंदागांव जिला गरियाबंद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर घटना स्थल स्टाफ रवाना किया गया शव को पीएम कराया गया।
मर्ग जांच एवं प्राप्त पीएम रिपोर्ट पर यह पाया गया कि मृतिका ने घर के अंदर सिटकिनी बंद कर दुपट्टा से आत्महत्या किया है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका के परिजनों के कथन अनुसार आरोपीगण द्वारा मृतिका को दहेज में मोटरसायकल नहीं लाये हो बोलकर प्रताडित करते थे। जिससे तंग आकर मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने से आरोपीगण के खिलाफ थाना मुजगहन रायपुर में अपराध कमांक 123 / 2021 धारा 304 (बी) 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण के आरोपीगण मृतिका के पति धर्मेन्द्र कुमार चकधारी पिता जबर सिंह उम्र 21 साल ससुर जबर सिंह पिता डोमूधर पाडे उम्र 46 साल एवं सास बासमति पति जबर सिंह उम्र 44 साल साकिनान ग्राम तेतलपारा झरगांव थाना इंदागांव जिला गरियाबंद हाल रायल पोल्ट्री फार्म धनेली मोड धनेली थाना मुजगहन जिला रायपुर को दिनांक 08.07.2021 के गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
नाम आरोपी
धर्मेन्द्र कुमार चक्रधारी पिता जबर सिंह उम्र 21 साल
जबर सिंह पिता डोमूघर पाडे उम्र 46 साल
बासमति पति जबर सिंह उम्र 44 साल