7th Pay Commission, DA Hike Update: कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर.... फिर बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA!.... इस महीने होगी समीक्षा…. जानिए कितना इजाफा कर सकती है सरकार.....
7th pay commission, DA Hike Update, Latest News, government employees, increase again dearness allowance नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. केंद्र सरकार जुलाई में डीए में एक बार फिर से इजाफा कर सकती है. एआईसीपीआई (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स) में लगातार 2 महीने कमी आने के बाद मार्च 2022 में इसमें 1 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसलिए सरकार द्वारा डीए बढ़ाए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. सरकार जुलाई में इसकी समीक्षा करने जा रही है. सरकार जुलाई में 3 फीसदी तक डीए बढ़ा सकती है. गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर साल जनवरी और जुलाई में डीए बढ़ाया जाता है.




7th pay commission, DA Hike Update, Latest News, government employees, increase again dearness allowance
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. केंद्र सरकार जुलाई में डीए में एक बार फिर से इजाफा कर सकती है. एआईसीपीआई (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स) में लगातार 2 महीने कमी आने के बाद मार्च 2022 में इसमें 1 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसलिए सरकार द्वारा डीए बढ़ाए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. सरकार जुलाई में इसकी समीक्षा करने जा रही है. सरकार जुलाई में 3 फीसदी तक डीए बढ़ा सकती है. गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर साल जनवरी और जुलाई में डीए बढ़ाया जाता है. (7th pay commission, DA Hike Update, Latest News, government employees, increase again dearness allowance)
फिलहाल डीए 34 फीसदी है और इस बार अगर वृद्धि होती है तो ये 37 फीसदी हो सकता है. इससे 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. सरकार ने जनवरी में 3 फीसदी डीए बढ़ाया था, एआईसीपीआई में अप्रैल, मई और जून में बढ़त दिखाई देती है तो सरकार फिर से 3 फीसदी डीए बढ़ा सकती है. बता दें कि जनवरी और फरवरी में इस डेटा में हल्की गिरावट दिखी थी लेकिन मार्च में यह फिर बढ़ गया है. (7th pay commission, DA Hike Update, Latest News, government employees, increase again dearness allowance)
जनवरी में एआईसीपीआई दिसंबर 2021 से 0.3 फीसदी घटकर 125.1 पर आ गया था, वहीं, जुलाई में फिर इसमें 1 फीसदी की गिरावट हुई थी. हालांकि, मार्च में इसमें सीधे 1 फीसदी का उछाल हुआ है और ये 126 पॉइंट पर पहुंच गया है. हर साल 2 बार डीए रिवाइज किया जाता है, इस साल जनवरी में डीए 3 फीसदी बढ़ाया गया था जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता अब 34 फीसदी हो गया है. (7th pay commission, DA Hike Update, Latest News, government employees, increase again dearness allowance)