चोरी के अंर्तरजिला तीन आरोपी गिरफ्तार । आरोपीयो के कब्जे से नगदी रकम 7000 रूपये तथा 2 चांदी का 10 ग्राम बिसकुट नुमा,घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल ,चोरी करने का औजार व आर्टीफिसियल ज्वेलरी बरामद। कबीरधाम के अलावा आरोपीयो द्वारा बेमेतरा जिले मे भी चोरी की वारदात को दिये है अंजाम।




कवर्धा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मागर्दशन एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर,अनुविभागीय अधिकारी मोनिका परिहार के दिशा निर्देश मे थाना लोहारा द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा,आबकारी एक्ट एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
आज दिनांक 10/09/2021 को प्रार्थी जागेश्वर पिता रतनु साहु उम्र 28 साल साकिन मोहगांव थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09/09/21 के रात्रि 21/00 बजे दिनांक - 10/09/21 के 04/00 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा घर अंदर घुसकर आलमारी के दरवाजा को तोडकर आलमारी मे रखे नगदी 15000 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 212/2021 धारा 457,380 भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । वरिष्ट अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे अज्ञात आरोपीयो के पता साजी हेतु थाना स्तर पर टीम तैयार की गई टीम द्वारा त्वरित प्रकरण मे बारिकी से पता तलाश एंव मुखबीर के सुचना के आधार पर संदेही आरोपी मनोज यादव पिता पुनेश्वर यादव उम्र 21 साल साकिन वार्ड क्रमांक 05 सिमगा जिला बलौदाबाजार हाल मुकाम वार्ड क्रमांक 13 साजा बेमेतरा एंव सोनु निर्मलकर उर्फ सुरेश पिता बाबुलाल निर्मलकर उम्र 18 साल 4 माह साकिन वार्ड क्रमांक 13 थाना साजा जिला बेमेतरा एंव एक बाल अपचारी विधि विरूध्द संघर्षरत बालक के घटना मे संलिप्त्ता की जानकारी मिलने पर विवेचना टीम द्वारा उक्त संदेहीयो से पुछताछ किया गया जिनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने एवं आरोपीयो के पास से चोरी किये गये नगदी रकम 7000 रूपये तथा 2 चांदी का 10 ग्राम बिसकुट नुमा एंव दो लोहे का राड एंव आरर्टीफिसियल ज्वेजरी जप्त किया गया पुछताछ मे आरोपीयो द्वारा बेमेतरा जिले मे भी चोरी कि घटना घटित करना स्वीकार किये है जिसके संबंध मे संबंधित थानो को अवगत कराया गया है ।आरोपीयो को ज्युडिसियकल रिमाण्ड पर भेजा गया ।