कर्मचारियों के लिए Good News , मिलेगा सार्वजनिक सहित वैकल्पिक अवकाश का लाभ, मंत्रालय ने जारी किया आदेश….

12 वैकल्पिक छुट्टियों में से तीन छुट्टियों के अलावा निम्नलिखित अवकाश अनिवार्य रूप से कर्मचारी अवकाश में शामिल होंगे

कर्मचारियों के लिए Good News , मिलेगा सार्वजनिक सहित वैकल्पिक अवकाश का लाभ, मंत्रालय ने जारी किया आदेश….
कर्मचारियों के लिए Good News , मिलेगा सार्वजनिक सहित वैकल्पिक अवकाश का लाभ, मंत्रालय ने जारी किया आदेश….

6th 7th-pay commission lakhs of employees will get benefits gazetted restricted and compulsory holidays announced ministry issued order get benefit

नया भारत डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार के 6th-7th pay commission कर्मचारियों (Employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके लिए छुट्टियों की सूची की घोषणा कर दी गई है। राजपत्रित प्रतिबंध छुट्टियों के अलावा कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (DoPT) द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें पांचवें छठे और सातवें वेतनमान कर्मचारियों सहित अन्य को 12 वैकल्पिक छुट्टियों के अलावा अन्य अनिवार्य अवकाश की घोषणा की गई है। जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा।

 

वर्ष 2023 के दौराननई दिल्ली स्थित केंद्रीय प्रशासनिक कार्यालयों में इस कार्यालय ज्ञापन के निर्दिष्ट अवकाशों का पालन किया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक कर्मचारी को भी निर्दिष्ट प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची में से उसके द्वारा चुने जाने वाले किन्हीं दो छुट्टियों का लाभ उठाने की अनुमति है।(6th 7th-pay commission lakhs of employees will get benefits gazetted restricted and compulsory holidays announced)

 

नई दिल्ली के बाहर स्थित केंद्रीय प्रशासनिक कार्यालयों में नीचे दर्शाई गई 12 वैकल्पिक छुट्टियों में से तीन छुट्टियों के अलावा निम्नलिखित अवकाश अनिवार्य रूप से होंगे(6th 7th-pay commission lakhs of employees will get benefits gazetted restricted and compulsory holidays announced)

 

  • गणतंत्र दिवस
  • स्वतंत्रता दिवस
  • महात्मा गांधी का जन्मदिन
  • बुद्ध पूर्णिमा
  • क्रिसमस का दिन
  • दशहरा (विजय दशमी)
  • दीपावली (दीपावली)
  • गुड फ्राइडे
  • गुरु नानक का जन्मदिन
  • ईद-उल-फितर
  • इदुल ज़ुहा
  • महावीर जयंती
  • मुहर्रम
  • पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन (Id-E-Milad)

 

आदेश के अनुसार कुछ अपवादों को छोड़कर। 12 वैकल्पिक छुट्टियां इस प्रकार हैं:

 

 

  • 1. दशहरा के लिए एक अतिरिक्त दिन
  • 2. होली
  • 3. जन्माष्टमी (वैष्णवी)
  • 4. राम नवमी
  • 5.महा शिवरात्रि
  • 6.गणेश चतुर्थी / विनायक चतुर्थी
  • 7.मकर संक्रांति
  • 8.रथ यात्रा
  • 9.ओणम
  • 10. पोंगल
  • 11. श्री पंचमी / बसंत पंचमी
  • 12. विशु/वैशाखी/वैशाखडी/भाग बिहू/मशादि उगादि/चैत्र सुकलादि/चेती चंद/गुड़ी पड़वा/पहला नवरात्र/नौराज/छठ पूजा/ करवा चौथ