लॉकडाउन ब्रेकिंग: 21 जून तक बढ़ा लॉकडाउन.... सलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा खुलने की अनुमति.... जानें क्या रहेगा खुला क्या बंद.....




तमिलनाडु। तमिलनाडु सरकार ने और राहतों के साथ लॉकडाउन को 21 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत तस्माक दुकानों को राज्य के 27 जिलों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही चेन्नई समेत इन 27 जिलों में 14 जून से सलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा को शाम पांच बजे से खुलने की अनुमति दी गई है। इस दौरान एसी चलाने की अनुमति नहीं होगी और ग्राहक क्षमता 50 फीसदी रखनी होगी। सरकारी पार्कों को सुबह छह से रात नौ बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है। टैक्सी और ऑटोरिक्शॉ को भी चलने की मंजूरी दे दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो इस साल एक मार्च यानी कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद औसतन करीब 2000 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार चौथे दिन एक लाख से कम आए हैं और इस दौरान 3403 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के 356 मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत में सात मई को कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों में लगभग 78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 30 अप्रैल से छह मई के बीच भारत में कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर 21.6 फीसदी के साथ चरम पर थी। अब इस दर में करीब 74 फीसदी की कमी आ चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि देश में महामारी के हालात स्थिर होते दिख रहे हैं, लेकिन लोगों को उचित व्यवहार और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते रहने की आवश्यकता है।