कैबिनेट का बड़ा फैसला :कर्मचारियों के नए पे स्केल-संशोधित वेतन पर बनी सहमति, खाते में बढ़ेगी राशि, होगा एरियर्स का भुगतान….
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता (Cabinet Meeting) में हुई बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। जिससे राज्य के 6th pay commission कर्मचारियों (Employees) को दिवाली से पहले बड़ा लाभ मिलेगा।




6h pay commission cabinet big decision for employees new pay scale revised salary agreed amount will increase up to 35000 in account arrears pay from 2016
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता (Cabinet Meeting) में हुई बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। जिससे राज्य के 6th pay commission कर्मचारियों (Employees) को दिवाली से पहले बड़ा लाभ मिलेगा। दरअसल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के मानदंड के अनुसार पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए वेतन संरचना में संशोधन (new pay scale) की मंजूरी दी गई है। संशोधित वेतनमान (pay scale) संभावित तिथि से भुगतान किया जाएगा जबकि एरियर (arrears) की राशि 1 जनवरी 2016 से अभी तक के बकाए का भुगतान राज्य सरकार के आदेश अनुसार किए जाने का फैसला किया गया है।(6h pay commission cabinet big decision for employees)
मंत्रिमंडल की बैठक में पीटीए नीति को बंद करने के बाद 3 जनवरी 2018 से ग्रांट इन आधार पर रखे गए या दोबारा रखे गए या 2006 आरएंडपी नियमों के अनुसार 40 PTA अध्यापक की सेवा को संभावित तिथि से बाहर करने का भी फैसला किया गया है। इसके अलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के लिए सिर्फ संस्था के रूप में कार्य करने और स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी की चिकित्सा सेवाओं में नोडल संस्थान के रूप में कार्य करने सहित और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में कार्य करने के समझौता ज्ञापन को भी मंजूरी दी गई है।(6h pay commission cabinet big decision for employees)
इसके अलावा कई पदों पर भर्ती की जाएगी। लेखाकार के 29 नए पद का सृजन करने सहित स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यक पदों के भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा सीनियर ज्यूडिशियरी भी संशोधित वित्तीय लाभ देने के मामले कैबिनेट में पास किए गए हैं। 11 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक मैं एनएचएम कर्मचारियों को राहत दी जा सकती है।(6h pay commission cabinet big decision for employees)
इसके लिए मुख्यमंत्री ने अपने बैठक में प्रपोजल लाने को कहा है, साथ ही वित्तीय देनदारी के आंकड़े को देखते हुए सिलाई कढ़ाई अध्यापकों की अगली कैबिनेट में लाया जा सकता है। साथ ही क्लास 4 कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट एज 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने के मामले में भी अगली कैबिनेट बैठक में विचार किया जाएगा। इसके अलावा महंगाई भत्ते में वृद्धि पर भी महीने के अंत में मुख्यमंत्री बड़ी घोषणा कर सकते हैं।(6h pay commission cabinet big decision for employees)