पंडरिया पुलिस के द्वारा ग्राम रहमानकांपा में लगाया चलित थाना। डेढ़ साल से दो गुटो में चल रहा था धार्मिक विवाद का हुआ निपटारा ।




बैठक में 100-120 ग्रामीणों एवं सरपंच, पंच, मुखिया रहे उपस्थि पडंरिया, ग्राम रहमानकांपा में अंधविश्वास के चलते डेढ़ साल से ग्रामीणों का आपस में विवाद चल रहा था एवं गांव में दो पक्षों में बंट गया था और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चूकि थी कि शिकायत प्राप्त होते ही थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा दिनांक 01/10/2021 को ग्राम रहमानकांपा मैं स्वयं थाना प्रभारी अपने स्टाप के साथ रहमानकांपा के ग्रामीणों को अंधविश्वास को ध्यान न देते हुये भाईचारे के साथ रहना व किसी प्रकार के विवाद न करके एक साथ एक ही परिवार की तरह रहने का समझाईश दिया गया कि पुलिस प्रशासन की बातों को समझकर सभी ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष आपस में गले लगकर दोनों पक्ष आपसी समझौता हो गये व भविष्य में दुबारा धार्मिक विवाद नही करने का संकल्प लिये । इसी के साथ ही स्कूल प्रांगण में हो रहे अवैध कब्जा को भी ग्रामीणों को समझाकर स्वयं समझदारी का परिचय देते हुये अपना अतिक्रमण को हटाने का अश्वासन दिया गया एवं चलित थाना में उपिस्थत महिलाओं एवं बच्चों को भी आज के परिवेश में हो रहे अपराधों से बचने के उपाय बताये गये एवं उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी दिया गया ।
इस प्रकार से गांव में हर्षोउल्लास का माहौल रहा ।