ब्रेकिंग् कवर्धा.... जिले के ग्राम पलानसरी में गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा।




ग्राम पलानसरी में सोने चांदी की दुकान में अचानक गैस सिलेंडर के लीकेज होने के चलते हुआ बड़ा हादसा।
दुकान के मालिक को आई गंभीर चोटें।
दुनान कि सामग्री सहित सोने चांदी के आभूषण व रुपये जलकर हुए खाक।
दुकानदार महेंद्र सोनी को कवर्धा जिला अस्पताल किया गया रिफर।
पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम पलानसरी का है पूरा मामला।
पांडातराई थाना क्षेत्र की है पूरी घटना।