जमात मंदिर में संस्कृति महिला ग्रुप ने धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव बच्चे दिखे राधा कृष्ण की वेश भूषा में।




कवर्धा/पंडरिया के प्राचीन जमात मंदिर प्रांगण के श्री राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहूत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पंडरिया नगर की संस्कृति महिला ग्रुप के सदस्यों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पूजन एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राधे राधे परिवार भी शामिल हुआ और संगीतमय श्री कृष्ण जी के सुंदर भजन कीर्तनों से संपूर्ण वातावरण भी भक्तिमय हो गया । मंदिर दर्शन हेतु आने वाले परिवार के बच्चे राधा कृष्ण की वेश भूषा में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे।
संस्कृति महिला ग्रुप की अध्यक्ष अर्चना सिंह,शैल बिसेन, श्वेता श्रीवास्तव, शशि देवांगन, सुष्मिता श्रीवास्तव, प्रफुल्ल बिसेन, रवि श्रीवास्तव, एवं राधे राधे परिवार के नारायण गुप्ता एवं साथियों तथा नगर की उपस्थित महिलाओं ने मिलकर श्री कृष्ण जन्म से पूर्व अनेक भजन प्रस्तुत किए । मध्यरात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्म के समय सामूहिक आरती की गई और आतिशबाजी व डोल बाजे के साथ हर्षोल्लास से जन्मोत्सव मनाया गया। श्री कृष्ण की आरती पश्चात जमात मंदिर के श्री वैष्णव परिवार के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अनुराग सिंह ठाकुर, शंकर चंद्रवंशी, विशाल देवांगन तथा जमात मंदिर की मनोरमा वैष्णो, केशरी वैष्णो साथ ही नगर की बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं संस्कृति महिला ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।