राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संकुल केंद्र धोबघट्टी में हुआ शिक्षक पालक मेगा बैठक।




पंडरिया/शासन के निर्देशानुसर राज्य के प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पालक शिक्षक मेगा बैठक करने का निर्देश जारी हुआ था, जिसके अनुक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में संकुल स्तरीय शिक्षक पालक मेगा बैठक संकुल केंद्र धोबघट्टी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी व नोडल जी.पी बनर्जी, पालकों व समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवम भारत माता की तस्वीर पर सरपंच अश्वनी बिहारी चंद्रवंशी, उप सरपंच पोषण चंद्रवंशी, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी एवम उषा चंद्राकर वरिष्ठ पंच सदाराम चंद्राकर आदि के द्वारा पूजन अर्चन करके किया गया। इस विशेष अवसर पर शाला परिवार की ओर से संकुल समन्वयक रामसनेही चन्द्राकर एवम प्राथमिक प्रधान पाठक एस. डी. खान व बनर्जी सर द्वारा समस्त पालकों का तिलक व पुष्पाहार से स्वागत करते हुए विद्यालय में शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी नई शिक्षा नीति की 5+3+3+4 की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने शिक्षक पालक मेगा बैठक आयोजन के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी 12 बिंदुओं के साथ दी गई।
बीईओ बनर्जी सर ने अपने उद्बोधन में उपस्थित समस्त पालकों का हार्दिक स्वागत, अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों को अवश्य ही स्कूल भेजें, शासन की सभी योजनाओं का लाभ उठाएं और आज के बैठक सह सम्मेलन में बच्चों की सांस्कृतिक, नैतिक, अकादमिक गतिविधियों के साथ साथ मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, गृह कार्य, बच्चा बोलेगा, पुस्तक उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, न्योता भोज, जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी पालकों से आग्रह किये कि हमेशा विद्यालय के विकास में अपना 100 प्रतिशत भागीदारी अवश्य निभाएं। कार्यक्रम में बहुतायत संख्या में उपस्थित मातृ शक्तियों से भी निवेदन किया गया कि आप भी अपनी सहभागिता विद्यालय के साथ साथ घर पर भी अपने महत्वपूर्ण योगदान बच्चों के विद्या अध्ययन में दें। विशेष पिछड़ी जनजाति संघ के प्रांताध्यक्ष कामू बैगा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा एक ऐसा अर्जित धन है जिसे कभी भी बांटा नहीं जा सकता है, इसलिए सभी बच्चों को अवश्य ही पढ़ाई के प्रति जागरूक होना चाहिए और साथ ही माता-पिता को भी अपने बच्चों को पढ़ाई में हर संभव मदद करनी चाहिए। उक्त मेगा बैठक का विशेष आकर्षण प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला धोबघट्टी के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति एवम संकुल केंद्र धोबघट्टी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अनेक विधाओं पर लगाए गए अकर्षक प्रदर्शनी रहा, जिसे सभी अतिथियों व पालकों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने एवम आभार प्रदर्शन सुखदेव सिन्हा व रोहित चन्द्राकर ने किया। सभी के लिए जलपान सहित मेगा बैठक की सारी व्यवस्था संकुल समन्वयक रामसनेही चन्द्राकर द्वारा किया गया।