बाघामुडा में भव्य कलश यात्रा: घर-घर किया गया पूजित अक्षत का वितरण,जमकर लगे जय श्री राम के नारे।




पंडरिया/विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में चलाए जा रहे श्रीराममंदिर पूजित अक्षत ग्राम सम्पर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत बाघामुडा में बाजे गाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।इस दौरान ग्रामीणों ने घर घर जाकर पूजित अक्षत का वितरण किया गया।ग्रामीणों ने श्री राम मंदिर को लेकर गगनभेदी जयकारे भी लागये।
गांव के ठाकुरदेव मंदिर से निकली शोभा यात्रा पूरे गांव का भ्रमण किये जिसमे गांव के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।इस दौरान ग्रामीणों ने शोभा यात्रा का जगह जगह फूलो की वर्षा कर स्वागत किया।इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण राममय हो गया।ग्रामीणों को सम्बोन्धित हुए पूर्व सरपंच रामराज तिवारी ने कहा कि आज पूरा देश राममय हो चुका है।
हर तरफ खुशी का माहौल--
श्रीराम मंदिर पूजित अक्षत को घर घर पहुचाने की योजना है।अयोध्या में तैयार श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है।भव्य मंदिर में श्रीरामलला के विराजमान होते देखना सभी की चाह है।ग्राम भ्रमण के दौरान माखन प्रसाद तिवारी सन्तोष तिवारी मदन तिवारी अश्वनी तिवारी सूरज पवन कुलदीप दिनेश कुमार सितु दुर्गा शारदा प्रसाद मोहन विश्वराज भोजराज नवीन रामशिला सुभाष शिवकुमार धनवा रामप्रसाद दियाली राधेलाल लोकनाथ सुरेंद्र गोवर्धन चरन आदि मौजूद रहे।