500 Note RBI Guideline : RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर जारी की नई गाइडलाइन! जाने फिर क्यों देना पड़ा दखल...
500 Note RBI Guideline: RBI has issued a new guideline regarding Rs 500 note! Then why did you have to intervene? 500 Note RBI Guideline : RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर जारी की नई गाइडलाइन! जाने फिर क्यों देना पड़ा दखल...




500 Note RBI Guideline :
नया भारत डेस्क : रिजर्व बैंक लगातार नकली नोट को लेकर यूजर्स को सचेत करता रहता है. बावजूद इसके नकली नोट चलाने वाले नए-नए तरीके खोज ही लेते हैं. कई बार तो सोशल मीडिया पर भी इसी तरह के दावे किए जाने लगते हैं. एक बार फिर 500 रुपये के एक खास तरह के नोट को नकली बताया जा रहा है. कई यूजर्स ने दावा किया है कि बैंकों ने भी इस तरह के नोट को लेने से इनकार कर दिया है. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर जैसे भूचाल आ गया और हर यूजर अपनी-अपनी आपबीती सुनाने लगे. (500 Note RBI Guideline)
दरअसल, रिजर्व बैंक ने साल 2016 में 500 के पुराने नोट को बंद करके नए नोट जारी किए थे. तब आरबीआई का दावा था कि इस नोट को सुरक्षा के लिहाज से और भी मजबूत बनाया गया है, ताकि इसका नकली वर्जन न उतारा जा सके. इन सभी तैयारियों के बावजूद लोगों का दावा है कि बैंक उनके 500 रुपये के एक खास नोट को नकली बताकर लौटा रहे हैं. (500 Note RBI Guideline)
क्या है इस खास नोट का राज-
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है स्टार (*) सिंबल वाला 500 रुपये का नोट नकली है और दुकानदार व ग्राहक इसे लेने से इनकार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो यहां तक कहा कि इंडसइंड बैंक ने भी इस नोट को लेने से इनकार कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट वायरल होते ही हंगामा मच गया और कोई इसे गलत बताता तो कोई इसे सच मानकर अपनी आपबीती सुनाने लगता. (500 Note RBI Guideline)
फिर आरबीआई को देना पड़ा दखल-
सोशल मीडिया पर जब हंगामा काफी बढ़ गया तो रिजर्व बैंक ने खुद दखल दिया. आरबीआई ने बताया कि स्टार सिंबल वाले नोट को पुराने नोट बंद करने के बाद जारी किया गया था. यह नोट की पहचान का एक खास सिंबल है और इस सिंबल वाले कोई भी नोट नकली नहीं हैं. आरबीआई ने बताया कि महात्मा गांधी सीरीज के नए नोट के लेटर ‘E’ से शुरू होते हैं, जिसमें कुछ नोट में स्पेशल करेक्टर स्टार ‘*’ भी जोड़ा गया है. पहले इस तरह के स्टार वाले स्पेशल करेक्टर को 10, 20, 50 और 100 रुपये के नोट में शामिल किया गया था. (500 Note RBI Guideline)
क्यों जारी किए स्टार वाले नोट-
आरबीआई ने बताया कि पुराने नोट को बंद करने के बाद नई सीरीज के नोट जारी किए गए. ऐसे में कुछ नोट ऐसे भी रह गए, जिसमें पुराने नंबरों की सीरीज भी शामिल थी. ऐसे नोट से लोगों को बचाने के लिए इसमें स्टार भी शामिल किया गया, ताकि सीरीज के नंबरों को और मजबूत बनाया जा सके. स्टार सीरीज वाले नोट ग्लोबल लेवल पर जारी बेस्ट प्रैक्टिस को लागू करने के लिए लाए गए हैं. (500 Note RBI Guideline)