कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया क्षेत्र में लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3800/ रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया।

कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया क्षेत्र में लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3800/ रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया।

चलानी कार्यवाही कर कुल 22 वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण किया गया।

 

दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनने, यातायात के नियमों का पाल हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

आज दिनांक 30/08/2021 को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक पंडरिया मुकेश यादव के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता एवं हेलमेट पहनने से होने वाले लाभ एवं सुरक्षा संबंधी सुझाव देते हुये 22 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया गया। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 3800/ रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया। पंडरिया पुलिस के इस अभिनव पहल को देख क्षेत्रवासियों के द्वारा पुलिस के हेलमेट के प्रति आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को जागरूक कर यातायात के नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने पर सराहना किया गया।